Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जाडापदर से राजपुर होते हुए देहारगुडा सड़क के लिए कई बार हो चुका है सर्वे पर अब तक नहीं बनी पक्की सड़क

1 min read
  • एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों के लोगो को आने जाने में कीचड दलदल का करना पड़ रहा है सामना
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज तीन किलोमीटर दुर जाडापदर से राजपुर होते हुए आमागुडा को जोड़कर देहारगुडा तक मनरेगा योजना में कई बार सडक का निर्माण किया गया है और इस सडक को यदि पक्की सड़क बना दिया जाए तो लगभग एक दर्जन ग्रामों के सैकड़ों लोगों को आवगमन में आसानी होगी साथ ही अभी जो 10 किलोमीटर की चक्कर लगाना पड़ता है वह सिमटकर महज 03 किलोमीटर हो जाऐगी|

इसके लिए पूर्व में ग्राम पंचायत जाडापदर और ग्राम पंचायत देहारगुडा द्वारा कई बार प्रस्ताव दिया गया जिसके फलस्वरूप प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना द्वारा पक्का सडक निर्माण कि लिए चार से पांच बार सर्वे का कार्य किया जा चुका है लेकिन अब तक पक्का सडक का निर्माण नही हुआ है|

इन दिनों इस सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है| कीचड दलदल से भरे इस मार्ग से आने जाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है| इस क्षेत्र के ग्रामीणो ने कई बार जाडापदर से देहारगुडा को जोडने के लिए पक्का सड़क निर्माण के लिए मांग किए हैं| इस मार्ग में पैरी नदी पड़ता है|सड़क निर्माण के साथ पैरी नदी में रपट्टा निर्माण कर देने से लोगों को 10-12 किलोमीटर की दुरी तय नहीं करना पड़ेगा| मजबूरन अभी ग्रामीणो को जिडार, चलकीपारा, रामपारा, गिरोहला या फिर मैनपुर होते हुए जाना पडता है जिससे उन्हे आने जाने में 10-12 किलोमीटर की दुरी तय करना पड़ता है|

यदि जाडापदर से देहारगुडा तक इस पुराने सडक में पक्का सडक का निर्माण कर दिया जाए तो मात्र तीन किलोमीटर में दर्जनों ग्रामों के लोगो का आना जाना आसानी से होगा।

क्या कहते है सरपंच

1 ग्राम जाडापदर के सरपंच हरचन्द्र ध्रुव ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा राजपुर से सीधे जोडने के लिए पक्की सडक के लिए आवेदन दिया गया था जिसके आधार पर सर्वे का कार्य किया जा चुका है|इस सडक के निर्माण किए जाने से क्षेत्र के लेागो को आने जाने में आसानी होगा ।

  • हरचन्द्र ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत जाडापदर
  1. ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ने बताया कि देहारगुडा, आमागुडा से राजपुर जाडापदर तक पक्का सडक निर्माण से इस क्षेत्र के हजारो ग्रामीणों को आवगमन में सुविधा होगी| इसलिए इस सड़क को पक्की सडक प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत तत्काल निर्माण किया जाना चाहिए और पैरी नदी में पुल का निर्माण किया जाना चाहिए।
  • डिगेश्वरी साण्डे सरपंच ग्राम पंचायत देहारगुडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *