Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत – पंडित योगेश शर्मा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • श्रीराम चरित मानस सम्मेलन हरदीभाठा में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत हरदीभाठा में आज शुक्रवार से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन ही मानस सम्मेलन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ पड़ा पुरा गांव और क्षेत्र का माहौल धार्मिकमय हो गया है। सुबह 9 बजे पंडित योगेश शर्मा एवं ग्रामवासियों विधिवत पुजा अर्चना कर मानस सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान पंडित योगेश शर्मा ने कहा कि श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन ग्राम हरदीभाठा में वर्षो से किया जा रहा है। इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने से गांव और क्षेत्र में सुख, शांति, समृध्दि और खुशहाल बनी रहती है, उन्होंने समस्त ग्रामवासी एंव क्षेत्रवासियों को धार्मिक आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि हम सब का ऐसे आयोजनों में सहभागिता देना चाहिए व धर्म के रास्ते में चलते हुए समाज व मानव कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि श्रीराम चरित मानस एक ग्रंथ ही नही अपितु समुचे मानव जीवन का आधार है। मानव जीवन में वास्तविक मुल्यों की स्थापना के लिए मानस का अध्ययन और उसके आदर्शो को आत्मसात करना प्रत्येक मनुष्य के लिए परम आवश्यक है, जीवन में मानवीय मुल्यों की स्थापना आवश्यक है। यह मानवीय मुल्य मनुष्य को मानस के अध्ययन से प्राप्त होते हैं । मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन पवित्र है। मुनष्य अगर अपने जीवन में भगवान श्रीराम के पावन चरित्र को उतारता है तो उसका जीवन धन्य हो जाता है रामचरित मानस जीवन जीने की कला सीखाती है। मानस सम्मेलन की आज प्रथम दिन शुक्रवार को ज्ञान ज्योति मानस परिवार शिव शंकर मानस परिवार हरदीभाठा, नहानबिरी,नूतन मानस परिवार – टोकरी (अभनपुर) ,जय मां संतोषी महिला मानस परिवार बनवोड़ (खैरागढ़) ,प्रज्ञा मानस परिवार – सोरिद खुर्द,नव ज्योति महिला मानस परिवार भाटागांव (कुरूद), परमेश्वर मानस परिवार सेम्हरतरा (राजिम) द्वारा देर रात तक प्रस्तुती दी गई और हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उमड पड़े।

हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी महाभंडारा का आयोजन किया गया है इस पुरे कार्यक्रम में पुरे हरदीभाठा ग्रामवासियों का भरपुर सहयोग मिल रहा है। पुरे गांव के बालिकाओं और महिलाओं ने गांव के सभी गलियों में आकर्षक रंगोली से गांव को सजा रहे हैं।

इस मौके पर प्रमुख रूप से इस मौके पर प्रमुख रूप से पंडित योगेश शर्मा, लालाराम पटेल, धनसाय सोनवानी, विश्राम यादव, रफीक खान,रामसय निर्मलकर, सुकराम निर्मलकर, राजकुमार सोनवानी, नरेश डोंगरे, श्याम विश्वकर्मा, डोमार पटेल, रमेश ठाकुर, पंचम राम पटेल, खगेश्वर साहू, रामजी साहू, थानुराम पटेल,महेश कश्यप, भागीरथी निषाद, लोचन निर्मलकर, यातिराम पटेल, लखन जगत, सुन्दर निर्मलकर, लोचन साहू, शेखर पटेल, रामरतन पटेल, महेन्द्र पटेल, सुनील साहू, दुष्यंत साहू, मुरारी पटेल, मुकुन्द निर्मलकर, उमेन्द्र निर्मलकर, पुष्पेन्द्र पटेल, चन्द्रशेखर, तेजेश्वर सोनवानी, रूपेश साहू, मनोज निर्मलकर, सवितानंद साहू, रोशन पटेल, चुम्मन पांडेय, गोंविद पटेल, नंदकिशोर पटेल, वरूण पटेल, गगन निर्मलकर, हेमंत पटेल, गौकरण यादव, चांनद पटेल, मनीष निर्मलकर, हर्षवर्धन साहू, कोमल साहू, दुर्गेश निर्मलकर, तेजकुमार पटेल, तिजेश निर्मलकर, कोविद पटेल, दिपेन्द्र साहू, दुष्यंत पटेल, हरीश यादव, गजेन्द्र पटेल, गजेन्द्र यादव, गजांनंद साहू, भावेश साहू, भांगचंद निर्मलकर, झावेश देवांगन, योगेश निर्मलकर, गौरव पटेल, अरूण पटेल, योगेश निषाद, भूपति सोनवानी, भावेश साहू, गुलशन साहू, दिनेश सचदेव, पारस सिन्हा, नरेश सिन्हा, आदेश पटेल, लिबास पटेल सहित हजारों की संख्या में हरदीभाठा मैनपुर व आसपास ग्रामों के ग्रामीण उपस्थित थे।