Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मन में हमेशा जीत का भाव तो कभी नहीं होती पराजय : गोवर्धन मांझी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गिरसुल में आयोजित 20 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता हरदीभाठा मैनपुर को 51 हजार रूपये पुरस्कार वितरण किया गया

मैनपुर । जीवन में कोई स्थिति कोई भी मन में भाव हमेशा विजय को होना चाहिए तो कभी पराजय नही हो सकते और कोई भी खेल हो अनुशासन के साथ खेलना चाहिए ढृढ ईच्छा शक्ति से जीत निश्चित है। उक्त बाते बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने ग्राम गिरसुल में जय मां ठाकुरानी रात्रिकालीन 20 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस दौरान फाईनल मैच मास्टर ब्लास्टर हरदीभाठा एंव गोहेकेला के बीच खेला गया जिसमें हरदीभाठा मैनपुर के टीम ने शानदार जीत हासिल किया जिन्हे प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपये एवं विशाल ट्राफी दिया गया। द्वितीय पुस्कार गोहेकेला टीम को 25 हजार रूपये एंव ट्राफी वितरण किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें ओडिसा प्रदेश से भी क्रिकेट टीम शामिल हुए पिछले 20 दिनो तक भव्य रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिदिन इस प्रतियोगिता को देखने हजारों की भींड उमड़ पड़ती थी और रविवार देर रात फाईनल मैच के बाद इसका समापान किया गया। इस दौरान विजेता टीम को बधाई देते हुये पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कहा कि हमेंशा खेल के क्षेत्र में आगे बढे और हमारे गरियाबंद जिला के साथ प्रदेश का नाम रौशन करे उन्होने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है इन प्रतिभाओं को सही मंच और अवसर का।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोडवाना महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र कोमर्रा ने भी कहा कि जीवन में खेल का विशेष महत्व है। खेल खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से गोडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र कोमर्रा, ग्राम पंचायत गिरसुल के सरपंच श्रीमती मैना भुवेन्द्र मांझी, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अल्तमस खान, आशीष पांडेय, उमेश डोंगरे ,उपसरपंच तोषण यादव, संत मांझी, हेमराज मांझी, अनिल मांझी, विजय कश्यप, नवीन सेन, चिंता मांझी, सोवन मांझी, ग्राम पटेल घनश्याम मांझी, जितेन्द्र मांझी, देवभोग के सरपंच घनश्याम प्रधान, राजेश तिवारी, घोघर के सरपंच बृजलाल सोरी, गोहरापदर के सरपंच जावत नागेश, सीनापाली सरपंच सुधीर अग्रवाल, गंगराजपुर सरपंच प्रताप सोरी, गोहेकेला सरपंच श्यामलाल कश्यप, युवा कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष शाहिद मेमन, सामंत शर्मा, क्रिकेट टीम के सदस्य खिरसिंह यादव, लक्ष्मीकांत कश्यप, योगेश मांझी, प्रभास यादव, नितिन कश्यप, लक्ष्मीकांत, देशमुख ठाकुर, अश्वनी ठाकुर, लयसिंह, महेन्द्र मांझी, केवल यादव, तुकाराम कश्यप, उमेन्द्र निमर्लकर, कोमल साहू, ओशिष साहू, बंटी पटेल, टिकेन्द्र निमर्लकर, कुनाल ठाकुर, भुपेन्द्र पटेल, सौरभ सोनवानी, चैतन सोनवानी, हरीश यादव, दीपक सोनवानी, गौकरण यादव, ठनेन्द्र कुमार, टिंकु, मुकुंद ठाकुर, नोहर सिंह, सोनु साहू, लिबास पटेल सहित बडी संख्या में क्षेत्रभर के लोग उपस्थित थे।