अल्लाह के अलावा कोई और भगवान नहीं, स्कूल के पाठ पर बवाल
1 min readज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के कक्षा दो की पुस्तक प्रीसीयस पर्ल में विवादित मंतव्य
दुर्गा वाहिनी व बजरंद दल ने किया विक्षोभ प्रदर्शन, सेक्टर 19 थाने में प्राथिमिकी
राउरकेला । सेक्टर 19 स्तिथ ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के स्टैंडर्ड टू के बौद्धिक ज्ञान पुस्तक में उल्लेखित एक कहानी के सार में बताया गया कि दुनिया मे एक ही गॉड यानी भगवान है । वह अल्लाह है, मासूम बच्चों को पुस्तक के जरिए दिए हैं । इस ज्ञान को हिन्दू धर्म के खिलाफ साजिश बताते हुए हिंदूवादी संगठनों में बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी ने आपत्ति जताते हुए अल्लाह ही सिर्फ भगवान का पाठ पढ़ाने वाले स्कूल प्रबंधन व पुस्तक के प्रकाशक व लेखक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गुरुवार को सेक्टर 19 थाना में प्रदर्शन किया और दुर्गा वाहिनी की ओर से प्राथिमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें 90 फीसद से अधिक हिन्दू बच्चों को अल्लाह ही सिर्फ एक भगवान के पाठ पढ़ाने वालों पर कड़ी कारवाई की मांग की साथ ही तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।
दुर्गावाहिनी संयोजिका तनवी सत्पथी की अगुवाई में दुर्गावाहिनी की बसंती सेठी, शमिर्ला दीप, रश्मिता बंदा, पूरवी पाल, ललिता दत्त, मुसकान साहू, अनीता अग्रवाल, निकी कुमारी, हेमाता हेमा आदि ने गुरुवार को सेक्टर 19 थाना में एफआईआर दर्ज करायी,जिसमें कहा गया कि सेक्टर-19 के ज्ञानज्योति पब्लिक स्कूल में दूसरे कक्षा के छात्र के बीना बर्गिस द्वारा लिखित पुस्तक मोरल एजुकेशन बुक प्रीसियस पर्ल के एक पाठ में कहानी के जरिये कहा गया कि अल्लाह ही एक मात्र भगवान है, हिंदूवादी संगठन (दुर्गावाहिनी) की ओर से इस शिक्षण संस्था के खिलाफ शिकायत करते हुए हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने वाले पाठ के लिए दोषी स्कूल से लेकर प्रकाशक व लेखक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की । विक्षोभ प्रदर्शन में मार्ग दर्शक के रूप में शामिल हिंदू नेता राजू सिंह ने कहा इस तरह की शिक्षा को कदापी वर्दास्त नहीं किया जायेगा । कार्रवाई नहीं करने पर दुर्गा वाहिनी की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गयी है ।