मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा संचालित खेलगढिया की राशि से टीवी खरीदी किए जाने बाद मचा हडकंप
रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
जिला मिशन समन्वयंक ने सभी टीवी खरीदने वाले 179 स्कूलों को अब खेल सामग्री खरीदी करने बना रहे है दबाव
संकुल समन्वयंको और प्रधान पाठकों ने कहा जिला अधिकारी के मौखिक आदेश पर खरीदी की गई टीवी कार्यवाही हो तो जिला अधिकारी पर
ग्राम देहारगुडा मिडिल स्कूल में मार्च में जिला अधिकारी ने स्वंय टीवी के उपयोगिता के बारे में बताते हुए तस्वीर जारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ में मुख्यमंत्री पद के शपथ लेने के बाद खांसकर वनांचल ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूली बच्चों के पढाई के साथ साथ उनके प्रतिभा को निखारने खेलकूद सामग्री के लिए विशेष योजना सिर्फ छत्तीसगढ प्रदेश में प्रारभ किया गया है जिसका नाम ‘‘ खेलगढिया ‘‘ योजना जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को पारम्परिक खेलकूद के लिए सामग्री क्रय करने प्रदेश के सभी प्राथमिक और मिडिल स्कूलों को करोडो रूपये की बजट लगभग एक वर्ष पहले जारी किया गया था, जिसका उददेश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को खेलकूद का सामग्री उपलब्ध हो और वे बेहतर खेल के प्रदर्शन में आगे बढे लेकिन गरियाबंद जिला के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वपूर्ण योजना खेलगढिया पर पतीला लगाने में विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कसर नही छोडी. लाखो रूपये का भ्रष्ट्राचार किया गया और तो और जब खेलगढिया योजना में भ्रष्ट्राचार की खबर मिडिया में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया तो कई होश उडाने वाले तथ्य जो सामने आए है. वह खुलेआम नियम और कानून की धज्जियाॅ उडाई गई है, तथा मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजना खेलगढिया में जिले के संबधित जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा मौखिक आदेश पर 179 स्कूलों में खेल सामग्री के बजाय टीवी खरीदी किए जाने की जानकारी मिली है.
खबर प्रकाशन के बाद मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के 23 संकुलो में जांच दल का गठन किया गया, और जांच दल ने जो रिर्पोट पेश किया वह काफी चैकाने तथा होश उडाने वाला रिर्पोट सामने आया है, मैनपुर विकासखण्ड में 256 शासकीय प्राथमिक शालाओं एंव 118 माध्यमिक शालाओं को खेलगढिया योजना के तहत खेल सामग्री खरीदी करने के लिए प्राथमिक शालाओं को 05 हजार एंव माध्यमिक शालाओं को 10 हजार रूपये लगभग 10 माह पहले दिए गए थे लेकिन जांच रिर्पोट के अनुसार 179 स्कूलो में सरकारी नियमों को ताख में रखकर खेल सामग्री के बजाय टीवी खरीदी की गई है. और तो और ऐसे स्कूलों में भी टीवी खरीदी की गई है जिस गांव में बिजली ही नही लगा है जब कि इस योजना के तहत सिर्फ और सिर्फ खेल सामग्री ही खरीदी करना था, तो वही 23 स्कूलों ने राशि आहरण ही नही किया तथा 03 स्कूलों ने राशि आहरण करने के बाद खेल सामग्री खरीदी भी नही किया गया जब जांच रिर्पोट की खबर हमारे अखबार में प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुई तो विभाग में हडकंप मच गया है. अब जिला मिशन समन्वयंक गरियाबंद द्वारा टीवी खरीदी करने वाले सभी 179 स्कूलों ,राशि आहरण नही करने वाले 23 स्कूल एंव राशि आहरण करने के बाद सामग्री नही खरीदने वाले तीन स्कूलों को नोटिस भेंजकर इसे आर्थिक अनियमितता बताते हुए इन स्कूलों को खेल सामग्री फिर से खरीदी करने का निर्देश जारी किया गया है.
साथ ही संबधित प्रधान पाठकों व संकुल समन्वयंको को एस.सी.एन जारी कर शीघ्र सामग्री क्रय कर इसको शाला के शाला प्रबंधन समिति द्वारा भौतिक सत्यापन कर प्रधान पाठक व संकुल समन्यंक के हस्तारक्षर से प्रतिवेदन प्राप्त कर सभी प्रतिवेदन में बीईओं व बी.आर.सी.सी का संयुक्त हस्ताक्षर सहित तीन दिवस के भीतर रिर्पोट प्रस्तुत करने कहा गया है।
जिला मिशन समन्वयंक के मौखिक आदेश पर टीवी खरीदी किए जाने की बात
क्षेत्र के अधिकांश संकुल समन्वयंक व प्रधान पाठकों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि जिला मिशन समन्वयंक श्याम चन्द्राकर के मौखिक आदेश पर 179 स्कूलों में टीवी खरीदी की गई है, स्वयं जिला मिशन समन्वयंक ने बैठक लेकर संकुल समन्वयंको को खेल सामग्री के बजाय टीवी खरीदी करने का मौखिक आदेश दिया था. और स्वयं ग्राम देहारगुडा में मिडिल स्कूल में टीवी खरीदी किए जाने के बाद उसका उद्घाटन करते हुए टीवी की उपयोगिता के बारे में बताया था जिसका प्रमाण के रूप में संकुल समन्वयंको व प्रधान पाठको ने हमारे अखबार को तश्वीर उपलब्ध कराई है जिसमें जिला समन्वयंक टीवी के उपयोगिता के बारे में बताते दिख रहे हैं. सुत्रो ने बताया कि जब खेलगढिया में भ्रष्ट्राचार होने की बात अखबार में प्रकाशित हुआ तो अपने आप को बचाने अब जिले के जिम्मेदार अधिकारी हम लोगो पर टीवी के बजाय खेल सामग्री खरीदी करने दबाव बना रहे है, जब कि टीवी खरीदी करने में पैसा खत्म हो चुका है. ऐसे में अब हम लोग कहा से खेल सामग्री खरीदी करेंगे इस मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए जिसे के संबधित अधिकारी पर कार्यवाही किए जाने की मांग किया गया है. आज इस सबंध में जिला अधिकारी से उनके पक्ष जानने पुनः फोन लगाया गया लेकिन उनका मोबाईल बंद बता रहा है ।
क्या कहते है क्षेत्र के विधायक
1.बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा जब मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के महत्वपूर्ण खेलगढिया योजना में जांच के बाद नियम विपरित खेल सामग्री के बजाय टीवी. खरीदी किए जाने की बात सामने आ गई है, तो ऐसे जिम्मेदार अफसरों पर तत्काल बगैर देरी करे कार्यवाही किया जाना चाहिए उन्होने कहा क्षेत्र में शासन की योजनाओं पर ऐसे गैर जिम्मेदार अफसरों के द्वारा योजनाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है, विधायक श्री पुजारी ने मामले की जांच के बाद अब जिले के संबधित जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग राज्य शासन से किया है ।
डमरूधर पुजारी विधायक बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र
- अभनपुर के कांग्रेस विधायक एंव क्षेत्र सेे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे धनेन्द्र साहू ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव गरीब किसानों के हित जंहा एक ओर काफी महत्वपूर्ण योजनाए संचालित कर रही है तो वही ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चो के प्रतिभा को निखारने के लिए खेलगढिया योजना प्रारंभ किया और ऐसे महत्वपूर्ण योजना जिसमें खेल सामग्री खरीदी करना था लेकिन टीवी खरीदी किया जाना समझ से परे है यदि जांच रिर्पोट में 179 स्कूलों में टीवी खरीदी किए जाने की बात आई है, तो निश्चित रूप से जिले के जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही किया जाऐगा।
धनेन्द्र साहू कांग्रेस विधायक एंव क्षेत्र से कांग्रेस से लोकसभा के प्रत्याशी
3.छात्र नेता लिबास पटेल ने कहा खेलगढिया मामले के जांच के बाद दुध का दुध और पानी का पानी हो गया है जिले के जिम्मेदार अधिकारी के मौखिक आदेश पर ही टीवी खरीदी किए जाने की बात सामने आ रही है, अब इस मामले की दुसरे एजेंसी से जांच करवाया जाना चाहिए तो और कई चैकाने वाले तथ्य सामने आऐंगे श्री पटेल ने बताया तीनों दिनों के भीतर मामले की शिकायत करने जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात करने रायपुर जाऐंगे ।
लिबास पटेल छात्र नेता मैनपुर