Recent Posts

February 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे में 3 घंटों से लगी भयंकर जाम, दोनों तरफ सैकड़ों वाहनाें की काफिला… झमाझम बारिश के बीच राहगीर हो रहे हैं परेशान

  • सड़क निर्माण के बाद साईड में मुरम के जगह मिटटी डाल देने से फंसा ट्रक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम भी जाम में फंसे
  • न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी मार्ग में इन दिनाें सडक निर्माण कार्य जारी है। साथ ही सड़क निर्माण के सडक के पटरियों में मुरम बिछाकर उसमें रोलर चलाना है लेकिन संबधित जिम्मेदारों द्वारा सड़क के पटरी में मुरम के स्थान पर मिटटी डाल देने से और इन दिनाें हो रही झमाझम बारिश के कारण यह मिटटी ददल युक्त हो जाने के कारण आज रविवार को शाम 5 बजे के आसपास एक मालवाह ट्रक दुसरे ट्रक को साईड देने के लिए जैसे ही पटरी में चक्का उतार दोनों ट्रक फंस गये।

सिंगल मार्ग होने के कारण लगभग 03 घंटे से सैकड़ों वाहन फंसे हुए है और दोनों तरफ वाहनाें की काफिला लगा हुआ है। कई प्राईवेट में कार में छोटे छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं। वे झमाझम बारिश के बीच बेहद परेशान है, क्योकि जंगल के भीतर गाड़ियों की काफिला लग जाने से न तो कोई वाहन आगे जा रहा है और न ही कोई वाहन पीछे जा रहा है, जिसके कारण सैकडों यात्रीगण बेहद परेशान है।

उपर से झमाझम बारिश हो रही है, क्षेत्र के दौरे से लौट रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष व एकिकृत आदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष संजय नेताम भी इस जाम में फंसे हुए है। संजय नेताम ने इस तश्वीर को हमें उपलब्ध कराई है साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क में जाम लगाने की जानकारी उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को दिया गया है।

जेसीबी वाहन की व्यवस्था कर फंसे हुए ट्रक को हटाकर आवगमन प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री नेताम ने कहा सड़क निर्माण के साथ सड़क के किनारे पटरी में मुरम डालकर रोलर से दबाना था लेकिन ठेकेदार द्वारा सिर्फ मिटटी डाल देने से बारिश में यह ददल हो गया है और वाहने फंस रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *