Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मलेरिया से छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, तत्काल पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का अमला, 5 पाॅजिटिव पाये गये

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में बारिश प्रारंभ होते ही अब गांव गांव मलेरिया के मरीज सामने आने लगे हैं। पिछले कुछ दिनो से स्वास्थ्य विभाग मे जांच के दौरान कई लोग मलेरिया से पीड़ित पाये गये तो वहीं आज सुबह जैसे ही ग्राम गोबरा में कक्षा पांचवीीं के छात्रा की मौत मलेरिया से होने की जानकारी मिली स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम गोबरा पहुचकर शिविर लगाकर शाम तक 105 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो जांच में 05 मलेरिया पाॅजिटिव पाये जाने की जानकारी मिली है।

ग्राम पंचायत गोबरा के सरपंच रामस्वरूप मरकाम, उपसरपंच अंकालूराम यादव, ग्रामीण बीरबल, जोगेश, त्रिलोक कश्यप, शंकरलाल मरकाम ने बताया कि 4-5 दिन पहले छोटे गोबरा शासकीय प्राथमिक शाला से अध्ययनरत कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी योगिता यादव उम्र 10 साल बुखार से कांप रही थी। परिवार वालों ने संजीवनी एक्सप्रेस को फोन लगाया लेकिन गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंचा तब गांव में मितानिन को बुलाकर बुखार जांच करवाने पर मितानिन द्वारा मलेरिया पाॅजिटिव बताया गया, जिसके बाद क्षेत्र से नजदीक होने के कारण छात्रा कुमारी योगिता यादव को नगरी स्वास्थ्य केन्द्र ईलाज के परिवार वाले लेकर चले गए वहा से धमतरी जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। 19 जुलाई को रात्रि 11 बजे कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी योगिता यादव की मृत्यू हो गई।

सरपंच रामस्वरूप मरकाम ने बताया कि इसकी जानकारी गुरूवार सुबह मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को देने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम गोबरा पहुंचकर शिविर लगाकर देर शाम तक ग्रामीणों की मलेरिया जांच किया जा रहा है, जिसमें पांच लोग मलेरिया पाॅजिटिव पाया गया है। सरपंच रामस्वरूप और ग्रामीणो ने छात्रा योगिता यादव की मौत मलेरिया से होना बताया है।

क्या कहते हैं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी

मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने इस सबंध में चर्चा करने पर बताया कि ग्राम गोबरा के सरपंच द्वारा कक्षा पांचवी की छात्रा की मौत मलेरिया से होने जानकारी देने के बाद तत्काल स्वास्थ्य विभाग का अमला गोबरा गांव में शिविर लगाकर 105 लोगो का मलेरिया जांच किया गया जिसमें 05 लोग मलेरिया पाॅजिटिव पाये गये है, डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने आगे बताया कि पीडित छात्रा की ईलाज नगरी क्षेत्र में करवाया गया है,इसलिए मुझे नही मालूम कि मौत मलेरिया से हुई है या कोई अन्य बीमारी के कारण।