Recent Posts

March 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम पंचायत मैनपुर कार्यालय में तंत्र मंत्र सामग्री मिलने से मचा हड़कंप

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्राम पंचायत का चपरासी पंचायत कार्यालय खोलने पंचायत पहुंचा तो पंचायत कार्यालय परिसर के भीतर ठीक सरपंच कार्यालय के मुख्य दरवाजा के सामने कटे नीबू, लाल पीला चांवल और लाली बंदन बिखरा मिला तो इसकी सूचना पंचायत के चपरासी द्वारा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच को दिया गया। मामले की जानकारी लगते ही सरपंच तत्काल पंचायत कार्यालय पहुंची और देखते ही देखते भीड़ लग गई।। ग्राम के झाखर पुजारी बैगा को बुलवाने के बाद उनके द्वारा पूजापाठ करने के बाद मामला शांत हुआ लेकिन इस घटना की चर्चा आज दिनभर मैनपुर नगर व क्षेत्र में देखा गया।

मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिते रात ग्राम पंचायत मैनपुर कार्यालय परिसर में घुसकर सरपंच कार्यालय के ठीक सामने मुख्य गेट में नीबू, लाली बंदन और तांत्रिक क्रिया में उपयोग होने वाले सामाग्री रख दिया गया था। आज सोमवार सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत के चपरासी सुकराम नागेश जब पंचायत कार्यालय खोलने पहुंचे तो कार्यालय के मुख्य गेट के सामने तांत्रिक क्रिया में उपयोग होने वाले समाग्री को देखकर उनके होश उड़ गये।

इसकी सूचना ग्राम पंचायत मैनपुर के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमति हनिता नायक को दिया गया सरपंच हनिता नायक तत्काल ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंची तब तक लोगो की भीड़ लग गई और ग्राम के झाखर, पुजारी, बैगा एवं वरिष्ठ लोगो को बुलाकर मामले की जानकारी दिया गया। ग्राम के झाखर, बैगा, पुजारी द्वारा पूजा अर्चना कर तांत्रिक क्रिया में उपयोग होने वाले समाग्री को वहा से हटाया गया। हालंकि इस संबंध में चर्चा करने पर सरपंच श्रीमति हनिता नायक ने कहा यह हरकत ठीक नहीं है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच किया जायेगा। उन्होंने कहा, उन्हे मैनपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र की जनता नगर में विकास कार्य कराने के लिए सरपंच चूना है और ऐसे गलत कार्य से मै डरने वाली नहीं हूं ।

  • क्या तांत्रिक क्रिया शरारत है या फिर जानबूझ कर किया गया चर्चा का विषय

मैनपुर ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने तांत्रिक क्रिया किये जाने की जानकारी लगते ही लोगों में इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाएं नगर के लोगों में देखने को मिली। कई लोगों ने इसे शरारती तत्वों के द्वारा डराने के लिए किया गया शरारत बता रहे हैं तो कई लोग इस मामले को काफी संवेदनशील मानते हुए मामले की शिकायत करने की भी बात कह रहे है। बहरहाल इस घटना के बाद कई लोगो में नाराजगी भी देखने को मिल रही है और पुलिस प्रशासन से लोगो ने मांग किया है कि नगर में देर रात गस्त बढ़ाई जाये। इस खबर के पीछे अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है बल्कि घटना के बाद नगर में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।