आरएमसी के मार्केट यार्ड निर्माण योजना में लेटलतीफी पर होगा आंदोलन:बल
1 min readराउरकेला ।राउरकेला में नियंत्रित बाजार कमेटी (आरएमसी) के मार्केट यार्ड निर्माण के लिए बनी 98।45 करोड़ रुपये की योजना अधर में लटकी पड़ी है। इसका काम शुरू नहीं होने, चेयरमैन द्वारा नियमित बैठक न करने तथा इसके लिए कोष लाने में दिलचस्पी नहीं दिखाने पर कमेटी के सदस्यों में रोष है। एक सप्ताह के अंदर बैठक कर इसके लिए पहल नहीं करने पर उपजिलापाल कार्यालय के समक्ष धरना देने की चेतावनी दी गयी है।
कमेटी के वाइस चेयरमैन सत्यनारायण प्रसाद, वर्क्स सब-कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र बल, उपाध्यक्ष कंदर्प महंती ने मीडिया को बताया कि बालूघाट राउरकेला में आरएमसी मार्केट यार्ड के निर्माण के लिए 23 फरवरी 2014 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आधारशिला रखी थी। मार्केट यार्ड में वाहन पार्किंग से लेकर गोदाम, कृषि उत्पाद व्यवसायियों के लिए दुकान, शौचालय, स्नानागार व मेडिकल समेत सभी तरह की मौलिक सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनी थी। इसके लिए पहले चरण में चारदीवारी निर्माण के लिए 2।25 करोड़ रुपये मिले। एक करोड़ की लागत पर इसका काम शुरू हुआ पर विस्थापितों की अड़चन का हवाला देकर इसे भी रोक दिया गया।