स्मार्ट सिटी के सर्वांगीण विकास में नहीं होगी अनुदान की कमी: जेना
1 min readस्मार्ट सिटी के सीवरेज सिस्टम का काम पूरा करने तय किया समय सीमा
राउरकेला। ओडिशा सरकार के कानून, पंचायतीराज व शहरी विकास मंत्री प्रताप जेना ने मंगलवार को शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यह सभी कार्यक्रम विधायक शारदा प्रसाद नायक की देखरेख में आयोजित किया गया था। इन परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद मंत्री ने इसका काम जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया तथा राउरकेला के विकास के लिये राज्य सरकार कटिबद्ध रहने की बात कही।
इस अवसर पर मंत्री प्रताप जेना ने सबसे पहल छेंड कालोनी में हनुमान मंदिर के समीप 67।54 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मुख्य ड्रेन का निर्माण करने के लिये शिलान्यास किया, जिसके बाद छेंड कॉलोनी के कलिग विहार को-आपरेटिव कालोनी के समीप 97।92 लाख रुपये से बनने वाले अन्य एक मुख्य ड्रेन का निर्माण करने के लिये नींव रखी गयी। उसी प्रकार सिविल टाउनशिप में 96।19 लाख रुपये से निर्मित होने वाले मुख्य ड्रेन के लिए भी शिलान्यास किया गया। अंत में मंत्री जेना व विधायक सह जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष ने राउरकेला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 26 करोड़ रुपये की लागत से पानपोष चौक से आंबेडकर चौक तक स्मार्ट रोड का निर्माण करने के लिये पानपोष स्थित महात्मा गांधी चौक पर आधारशिला रखी।अन्य लोगों में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डिप्टी सीईओ नवीन पटेल, महानगर निगम उपायुक्त सुधांशु भोई, उपायुक्त सीतादेवी मांझी, कायर्कारी अभियंता अशोक परिडा, उप- कायर्कारी अभियंता, जयंत कुमार मैत्र उपस्थित थे। विभिन्न प्रकल्पों के शिलान्यास समारोह में मंत्री जेना ने कहा कि स्मार्ट सिटी के सर्वांगीण विकास में नहीं होगी अनुदान की कमी, भारी अनुदान की मदद से पंचायती राज व शहरी विकास मंत्री प्रताप जेना ने कहा स्मार्ट सिटी राउरकेला में विकास की गंगा बहेगी। इस मौके पर कहा कि स्मार्ट सिटी के सीवरेज सिस्टम का काम पूरा करने समय सीमा तया किया गया, जो अगले मानसून के पूर्व काम पूरा होगा।