Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होने दूंगी-विधायक शकुंतला

1 min read

क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होने दूंगी-विधायक सुश्री शकुंतला साहू।
बलौदाबाजार.

कसडोल विधानसभा की जुझारू कर्मठ जनहितैषी विधायक सुश्री शकुन्तला साहू कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिटकुली में विधायक निधि से 7 लाख 40 हज़ार रुपये के गली कांक्रीटीकरण एवं ग्राम पंचायत खटियापाटी में 6 लाख 45 हज़ार रुपये लागत की आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिये भूमि पूजन कर क्षेत्र वासियों को लाखों रुपये की विकास कार्यों की सौगात दिये हैं।भूमिपूजन पश्चात मीडिया एवं ग्राम वासियों से कहा कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में निरंतर विकास कार्य हो इसके लिए वह सदैव समर्पित भाव से प्रयासरत रहेगी।साथ हि क्षेत्र में विकास की कमी नहीं होने देंगी की बातें कहा है।
माननीया विधायक ने आगे कहा कि क्षेत्र में विकास की निरन्तर गंगा बहेगी विकास कार्य निरंतर चलते रहेगी , कृषि के लिये खाद बीज की पर्याप्त मात्रा में भंडारण है ,खाद एवं बीज की कोई कमी नही होगी ,वर्तमान परिस्थिति में कोरोना हटी नही है सभी पूर्ववत की भांति नियमों का पालन करते रहे ,आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर जाये ।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन के अध्यक्ष देवीलाल बार्वे ,प्रताप डहरिया ,माधव साहू ,बिटकुली सरपंच संतोषी संदीप मनहरे , ख़टीयापाटी सरपंच पूर्णिमा ध्रुव ,उपसरपंच द्वारिका साहू ,पार्थमणि साहू ,जनपद सदस्य दुजराम भारद्वाज ,पंचगण पूर्णिमा साहू ,राजकुमार ,दुलार ,शिवप्रसाद ,हरिश्चंद्र ,गोमती साहू ,बिटकुली से पंच छेदी लाल खरसे ,राम सेन ,राजेश साहू ,सरोज पुरैना ,धनेश मरकाम ,मोहित मरकाम ,मानसिंह ,दरसबाई ,इतवारा बाई ,संतोष साहू ,ईश्वरी ध्रुव ,तुलाराम कोसले उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *