Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ये हड़ताल का उचित समय नहीं – गोपाल सितानी

तीन दिवसीय हड़ताल मामला
ब्रजराजनगर

ये हड़ताल का सही समय नही है हमे देश के बारे में सोचना चाहिए हमारा देश बचेगा तभी तो हम बचेंगे यह कहना एमसीएल के मजदूर संगठन एच एम एस के ओरिएंट एरिया के एरिया अध्यक्ष,इब वेलि एरिया के सचिव,जेसीसी मेम्बर,चार बार के पार्षद एवं बीजद के पूर्व ब्रजराजनगर विधानसभा अध्यक्ष गोपाल सितानी का है।

जो कि मजदूर संगठनों द्वारा कोयला ब्लोक को निजी हाथों में देने पर होने वाले तीन दिवसीय क्रमसः 2,3,4 को हड़ताल के विसय पर कही श्री सितानी ने आगे कहा कि में ओर मेरे कुछ लोग निजी तौर पर इस हड़ताल के खिलाफ है क्योंकि एक तरफ हम चीन से डटे हुए है वही पाकिस्तान से भी हमे मोर्चा लेना पड़ रहा है यही नही कोरोना संक्रमण के कारण भी देश जूझ रहा है देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है और ऐसे समय मे यह हड़ताल एकदम से गलत है हम आपस मे आगे भी लड़ सकते है। में ये नही कहता कि आप अपनी आवाज बुलंद मत करिए मगर यह सही समय नही है।श्री सितानी ने आगे कहा कि मजदूर वर्ग भी मजबूरी वश ही आंदोलन कर रहा है क्योंकि सभी मजदूर संगठन इसमें संलग्न है मगर मेरे हिसाब से यह एकदम गलत है चूंकि केंद्र में एनडीए का शासन है इसलिए कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है जो कि गलत है पहले देश बाद में राजनीति होनी चाहिए,मालूम हो केंद्र सरकार और कोल इंडिया के द्वारा कुछ नए कोल ब्लोक को ब्यवसाय के लिए निजी हाथों में दे रहा है जिसके विरोध में पूरे देश के हर कोयला खदान में मजदूर संगठनों द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया था ब्रजराजनगर के भी प्रायः सभी खदाने इस दौरान बन्द की गई थी जिसमे ओरिएंट एरिया,इब वेलि एरिया,लखनपुर एरिया आदि सभी एरिया ओर खदान में उत्पादन,तथा परिवहन करीब करीब ठप्प ही रहा एक तरफ केंद्र सरकार इसे अवैध बताकर हड़ताल बन्द करने को कह रहा है दूसरे तरफ मजदूर यूनियन किसी भी तरह इस बन्द को सफल बनाना चाहते है। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस बंद से किसको कितना नुकसान ओर असर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *