Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य की ओर अग्रसर करने वाला बजट है – पंडित योगेश शर्मा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत हुए बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए गरियाबंद भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने कहा यह बजट छत्तीसगढ़ की महिलाओ, युवाओं, किसानों के भविष्य को संवारने वाला बजट होगा। यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास का एक संकल्प लेकर निश्चित लक्ष्य बता रहा है जिसमे राज्य की जीएसडीपी को 5 साल में दोगुना किया जाना है, श्री शर्मा ने कहा बजट मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला बजट है इस बजट में महतारी वंदन, किसानों को भुगतान, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, श्री राम लला दर्शन, मुफ्त इलाज, भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए प्रावधान सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कई गारंटीयों को पूरा करने प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह बजट हर चुनौती को चुनौती दे रहा है। राज्य की आय बिना किसी पर कर का बोझ डाले 22 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है। प्रदेश के हर क्षेत्र हर विभाग हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी। यह बजट सही मायने में छत्तीसगढ़ के विकसित राज्य बनने के सपने को साकार करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।