Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गादीमाई के दरबार में पहुंचे हजारों श्रद्धालु मनाया गया देवदशहरा

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • हमारे पुरखों द्वारा स्थापित परंपराओं को जीवंत बनाऐ रखना है- संजय नेताम

मैनपुर । विकासखंड मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र में पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले देवदशहरा का आयोजन बारहपाली अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत गोना के देवस्थल गादीमाई में किया गया जिसमें क्षेत्रभर के सिरहा,झाँखर,पुजारी,बैगा सियान,पटेल और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस मौके पर सभी बैगा, झाँकर व पुजारियों ने पूजा अर्चना कर इस परंपरा को निभाया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि वर्षों से हमारे पुरखों द्वारा स्थापित परंपराओं को हम सभी को मिलकर जीवंत बनाये रखना है।

उन्होंने गादीमाई से सबके जीवन में सुख-शांति खुशहाली प्रदान करने की कामना की।इस दौरान प्रमुख रूप से प्रताप नेताम, बुधराम नेताम,कृष्णा नेताम, श्रीराम मरकाम, हरचंद नेताम,दयाराम मरकाम,मेहतर नेताम,नकुल नागेश, मोतीराम नेताम,बैशाखू नेताम,पंचमु नेताम,मंगलू मरकाम, सुनील मरकाम,अजय नेताम,फूलचंद मरकाम, निरंजन नेताम,चिमन नेताम,भानुप्रताप नेताम,नकुल मरकाम, द्वारिका नेताम,उमेश नागेश,पनका मरकाम,नरसिंह नेताम, दयाल सिंह मरकाम,ब्रीजलाल नेताम,मोतीराम नेताम, कन्हैया मरकाम,राहुल निर्मलकर,कृष्णा परदे, पुरुषोत्तम परदे, रोहन नेताम सहित क्षेत्रभर के लोगों की उपस्थिति रही।