Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के हजारों किसानों ने मैनपुर में धरना प्रदर्शन कर निकाली जंगी रैली

  • मक्का, धान, उडद के समर्थन मूल्य को लेकर भड़के किसान
  • पारंपारिक हथियार लेकर पहुंचे ग्रामीण और किया धरना प्रदर्शन
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के दर्जनों ग्रामो के हजारों आदिवासियों आमजनता, किसानों ने लगभग 50 किलोमीटर मैनपुर अनुविभाग मुख्यालय पहुचकर आज 18 नवम्बर दिन बुधवार को दोपहर 01 बजे वन विभाग मैदान से जंगी रैली निकाली और जमकर नारेबाजी किया।

रैली नगर का भ्रमण कर एसडीएम कार्यलय पहुचा जंहा राज्यपाल एंव मुख्यमंत्री छत्तीसगढ शाासन के नाम एसडीएम मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुखंनदन सिंह राठौर , एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे व स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के किसान नेता अर्जुन नायक ने कहा कि क्षेत्र के किसानों ने हजारों एकड में मक्का, धान, उडद दलहन तिलहन की खेती किए है, लेकिन अभी तक समर्थन मूल्य में खरीदी प्रारंभ नही होने से क्षेत्र के किसान बिचैलियों के पास औने पौने दामों पर अपने फसलों को बेचने मजबूर हो रहे है, उन्होने तत्काल समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ करवाने की मांग किया।

इस दौरान जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, आदिवासी भुंजिया नेता टीकम नांगवशी, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, रूपेश मंसीह, रूपसिंह मरकाम, पुस्तम कपील,युमेन्द कश्यप व क्षेत्र के किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मांग किया कि क्षेत्र के किसानों को शोषण हो रहा है जिसे रोका जाए और उचित दाम पर किसानों के मेहनत की कमाई मक्का, धान, उडद व अन्य फसलों की खरीदी की व्यवस्था सरकार द्वारा किया जाए किसानों के उग्र धरना प्रदर्शन को देखते हुए मैनपुर में भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे।

थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर लगातार दल बल के साथ सक्रिय रहे, पुरा धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण समपन्न हुआ लेकिन धरना प्रदर्शन मे हजारों की संख्या में उंदती अभ्यारण्य क्षेत्र से आदिवासी किसान, महिला पुरूष ग्रामीण शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *