Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहनाज अख्तर के कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में नगरी पहुंचे लोग, देर रात तक माता के जयकारे लगते रहे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

धमतरी जिले के नगरी में शनिवार रात को सुप्रसिद्ध भक्ति भजन गायिका शहनाज अख्तर के भजन कार्यक्रम में माता के भजनों पर हजारों लोग झूम उठे.हाईस्कूल के ग्राऊंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया‌।

भजन गायिका शहनाज़ अख्तर के मंच पर पंहुचने के साथ सर्वप्रथम जय श्री राम के नारों का उद्घोष कर श्रोताओं ने उनका स्वागत किया। गायिका ने अपने सबसे पहले और सुपरहिट भजन छुम छनन बाजे मैया पांव पैजनिया, पंडा कराय रहो पूजा मैया जी की झुमझूम के, जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे, ये भगवा रंग जैसे कई प्रसिद्ध भजन गाये. नगरी में हजारों की संख्या में शहनाज अख्तर के भजनों का आनंद लेने दूर दूर से श्रोता पहुंचे थे।

सुरक्षा को लेकर पुलिस बल पूरी तरह रही मुस्तैद ,भजन गायिका शहनाज अख्तर के कार्यक्रम में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए गए थे।