Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता में हजारो दर्शकों की भीड़ सुबह 4 बजे तक डटे रहे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • प्रथम पुरस्कार हिमांश खैरागढ, द्वितीय पुरस्कार नंदनी नेताम दुगली धमतरी ने प्राप्त किया

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर में युवा मंच द्वारा बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार रात में किया गया। इस प्रतियोगिता में रायपुर भिलाई, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, सिंहावा, कांकेर, बागबाहरा , कोण्डागांव के अलावा उड़ीसा के प्रतिभागियों ने जमकर अपनी प्रतिभा बिखेरे,रात लगभग 09 बजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के मुख्य आतिथ्य एंव मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर के अध्यक्षता, विशेष अतिथि जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, जनपद सदस्य मनोज मिश्रा के द्वारा पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में पुरे क्षेत्रभर से हजारों की संख्या में लोग पहुचे थे और प्रतिभागियो के उत्साह वर्धन करने हजारो की संख्या में भींड सुबह चार बजे तक कार्यक्रम स्थल में डटी रही।

इस डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हिमांशु खैरागढ को 9999 रूपये एंव शिल्ड, द्वितीय पुरस्कार नंदनी नेताम दुगली धमतरी 7777 एंव शिल्ड, तृतीय पुस्कार त्रिवेणी डांस ग्रुप राजिम 4444 रूपये एंव शिल्ड, चौथा पुरस्कार 2222 रूपये एंव शिल्ड राजनंदनी कोंण्डगांव बस्तर को प्रदान किया गया।

इस मौके पर युवा मंच के अध्यक्ष चिंरजीव साहू, हिमांशु रामटेके, हरिश्वर पटेल, रजनीश गुप्ता, जागेश्वर पटेल, गोविन्द पटेल, आशीष गुप्ता, राहुल यादव, भारत पटेल, मनीष पटेल, महेश पटेल, मनोज पटेल, त्रिभुवन पटेल, प्रदीप पटेल, लोक पटेल, रजनीश रामटेके, गिरीश नागेश, ईश्वर नागेश, खन्नारामटेके, राजा श्रीवास्तव, निखिल जगत , गुमान पटेल, खोवालाल , बिटटु गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, जीतु कुशवाहा, गुलशन यदु, पपु पटेल, पोखराज निषाद, शुभम सेन, त्रिलोक पटेल, यमन पटेल, विवेक राजपुत, सहित बड़ी संख्या मे युवा मंच के कार्यकर्ता एवं हजारो की संख्या मे क्षेत्रभर के दर्शक शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डोमार पटेल ने किया ।