Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद के प्रसिद्ध वाटरफॉल चिंगरा पगार नदी में आई अचानक बाढ़ से सैकड़ों पर्यटक फंसे, रेस्क्यू जारी 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल में एक हज़ार से ज्यादा पर्यटकों की फँसने की खबर सामने आ रही है। बारिश् और सावन महीने की वजह से चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल अपने पूरे सवाब पर है।

प्रदेश भर से सैलानी इस्का लुफ्त उठाने आ रहे पर लगतार बारिश की वजह से आज चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल्ट से 500 मीटर पहले नाले में पानी सर से ऊपर आ गया जिसके चलते चिंगरा पगार गए। पर्यटक शाम को लौटते समय नाले के बाढ़ में फास गए जिन्हें सुरक्षित निकालने पुलिस और जिला प्रशासन की टीम लागतार पर्यटकों को बाहर निकालने में लगे हुए हैं।