Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस पर राजपडाव क्षेत्र के हजारों आदिवासी युवाओं में निकाली मोटरसाइकिल रैली

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • किसान मजदूर संघर्ष समिति एवं आदिवासी विकास परिषद द्वारा अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

मैनपुर। देश के महान क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहली बार मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के राजापडाव, गौरेगांव क्षेत्र में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में दस ग्राम पंचायतों के 65 पारा टोला ग्रामों से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए और सबसे पहले 1000 मोटरसाइकिल से हजारों युवकों ने रैली निकालकर 30 से 35 किलोमीटर दर्जनों ग्रामों में पहुंचकर शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

पश्चात सभा का आयोजन किया गया और शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के सपनों एवं विचारों को पूरा करने की बात कही गई। इस कार्यक्रम में किसान मजदूर संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र ,आदिवासी विकास परिषद जिला गरियाबंद एवं हजारों की संख्या में राजापडाव गौरेगांव क्षेत्र के आदिवासी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम,ईतवारी राम, सखाराम, सुनील टीकम कपिल, घनश्याम मरकाम, मरकाम,अजय नेताम,दीनाचंद मरकाम,रमुला भाई,पुरन मेश्राम, चिमन नेताम,शीला ठाकुर,लोकेश सांडे,दैनिकराम मंडावी,पुनीत मरकाम, महेश डोंगरे, सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।