Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भुतबेड़ा में शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस मनाने हज़ारों आदिवासी पहुंचे

Thousands of tribals arrived to celebrate Martyrdom Day

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 30 किलोमीटर दुर ग्राम भुतबेडा में आज मंगलवार को छत्तीसगढ के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के पे्रणता एंव छत्तीसगढ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की बलिदान दिवस के अवसर पर लगभग 60 ग्रामांे के 10 हजार से ज्यादा आदिवासी समाज के लोग शामिल हूए कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद वीर नारायण सिंह की छायाचित्र की पूजा अर्चना व देवी देवताओं की आदिवासी रिति रिवाज से पूजा अर्चना कर किया गया । यह कार्यक्रम कर्मचारी प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ एंव सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्यअतिथि समाज प्रमुख इतवारी राम नेताम, अध्यक्षता ग्राम पंचायत भूतबेडा के सरंपच रामबाई नेताम , विशेष अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछारूराम नेताम, वरिष्ठ कांगे्रस नेता एंव जनपद सदस्य संजय नेताम , सुकचन्द्र धु्रव, रूपसिहं मरकाम, दीनांचद मरकाम, निरजंन नेताम, मिलन्तीन परदे, जागेश्वरी नेताम, सुकोबाई मरकाम, जमुना बाई धु्रवा, खेमीन बाई धु्रव, दलसुराम मरकाम, दैनिक राम मंडावी, फरसुराम नेताम, चैतुराम मंडावी, गौकरण धु्रवा, मानसिंह मरकाम, मयाराम नेताम, रामचन्द्र परदे, चैनसिंह नेताम, बुधराम मरकाम, श्रीराम धु्रव, बसदीराम नेताम, सुकन्द्र मरकाम, शिकारीराम मरकाम, धन्नुराम मरकाम, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह धु्रव एंव सभी आठ ग्राम पंचायतो के सरपंच विशेष रूप से उपस्थित थे।

आयोजित हजारो की जनसभा को संबोधित करते हूए मुख्य अतिथि समाज प्रमुख इतवारी राम नेताम ने कहा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह ने गरीब लचार जनता के लिए अंग्रेजो से लडाई लडी और वीर नारायण सिंह भारत माता के सच्चे सपूत थे आज हजारो आदिवासी समाज के लोग उनके शहादत को याद करने यहा उपस्थित हूए है जो आदिवासी समाज की एकता और ताकत को बताने के लिए काफी है ,वरिष्ठ कांगे्रस नेता एंव जनपद सदस्य संजय नेताम ने कहा आदिवासी मांगता नही है बल्कि अपने अधिकार के प्रति सजग रहकर उसे छीन लेता है, यही पे्ररणा हमे शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन चरित्र से मिलता है आवश्यकता आज इस बात है कि समाज वीर नारायण सिंह की नीतियो और सिध्दांतो को आत्मसात करते हुए समाज को प्रगति के पथ पर ले जाये। पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछारूराम नेताम ने कहा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत को आज के इस पीढ़ी को और अधिक जानने और समझने की जरूरत है।

जनपद सदस्य सुकचद धु्रव ने कहा कि आदिवासी समाज को विकास के पथ पर और आगे बढने के लिए हम सबको शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है इस दौरान कार्यक्रम को पूर्व जनपद सदस्य दलसूराम नेताम, फरसुराम नेताम, रामचन्द्र परदे , जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह धु्रव व अनेक आदिवासी नेताओं ने संबोधित करते हूए समाज में एकता पर जोर दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरंक्षक जयदेव नेताम, सह संरक्षक धनसिंह नेगी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मेहतरीन मरकाम, अध्यक्ष कुम्हारू राम धु्रव, सुरेखा मरकाम, समारू राम मरकाम, रामकृष्ण धु्रव , रामेश्वर धु्रव, कोंसिग नेताम, महेन्द्र मरकाम, रोहित मरकाम, रमेश नेताम, परनाथ नेताम, पालिश राम, ओमप्रकाश कोमर्रा, फालिया राम सहित 60 ग्रामो के 10 हजार से भी ज्यादा आदिवासी समाज के महिला पुरूष कार्यक्रम में शामिल हूए। कार्यक्रम का संचालन कोंसिग नेताम ने किया, दो दिवसीय इस विशाल कार्यक्रम में ओडिसा, बस्तर सहित धमतरी जिला व अन्य जिला से आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य का आयोजन किया गया ,राजापडाव मार्ग से लेकर ग्राम भुतबेडा 15 किलोमीटर तक विशाल मोटर सायकल रैली का आयोजन पहली बार किया गया सैकडो की संख्या में आदिवासी समाज के युवा समाज के झंडा बैनर लिए नारे लगाते मोटर सायकल रैली निकाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *