Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हजारों महिलाओं ने निकाली विशाल रैली

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन के शुभारंभ में पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव और समापन में भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक भवन में आज शुक्रवार को स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे सैकड़ों की संख्या मे मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ग्राम स्वच्छता समिति, सहायिका एवं ग्रामीण महिलाएं शामिल हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ में आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मागांधी की छायाचित्र की पूजा अर्चना व दिप प्रज्जवलन कर किया गया, 74 ग्राम पंचायतो से पहुंचे मितानिनों एवं ग्रामीणों ने सैकड़ों आवेदन मांग व शिकायत के दिये जिस पर विभागवार समीक्षा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा महिला उत्थान के क्षेत्र में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मिल रहा है।

  • महिलाओं ने रैली निकालकर जमकर नारेबाजी किया

स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे महिलाओं ने मैनपुर नगर में विशाल रैली निकाली और महिला सशक्तिकरण के साथ नशामुक्ति के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया रैली में शामिल महिलाएं अपने हाथो में बड़ी बड़ी बैनर पोस्टर लेकर चल रहे थे।

दोपहर पहुंचे विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा, सम्मेलन में मिले सभी आवेदनों और मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में दोपहर को शामिल होने बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी भी पहुंचे साथ ही पूर्व संसदीय सचिव पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा व कई अधिकारी कर्मचारी भी पहुंचे जिनका स्वास्थ्य पंचायत ब्लाॅक समन्वयक श्रीमति पार्वती नागेश के नेतृत्व में गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया गया। स्वास्थ्य पंचायत ब्लाॅक समन्वयक पार्वती नागेश ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आमजनो तथा पंचायत प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य व शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करने यह आयोजन किया जा रहा है। आज इस सम्मेलन मे जितने भी समस्याएं संबंधी आवेदन प्राप्त हुए है सभी आवेदनों का समाधान करवाया जायेगा।

विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा इस सम्मेलन में जो भी आवेदन प्राप्त हुए उन आवेदनों को संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों को भेजकर समस्या समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी ने कहा कि बच्चों व महिलाओं में कुपोषण के दर को कम करने आप सभी मितानिन बहनों की अहम भूमिका है। आप सभी जिन समस्याओं का सामना करते हुए ग्रामीणों का सेवा करते हैं व सराहनीय है। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र ध्रुव ने कहा कि इस सम्मलेन में जितने भी आवेदन प्राप्त हूए है। उन आवेदनों को गंभीरता से लिया जाएगा और सभी आवेदनो पर कार्यवाही की जाएगी।

  • सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, मध्यान भोजन में गड़बड़ी जैसी शिकायतो की लगी झड़ी

सम्मेलन मे कई स्कूलो मे मध्यान भोजन मीनू के अनुसार नही देने, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने, नसबंदी शिविर लगाने, प्रसव केन्द्र खोलने, डी.टी.टी छिड़काव करने, के लिये शिविर लगाने, पेंशन राशि दिलाने, फुलवारी केन्द्र को पंचायतो से राशि दिलवाने, गांव में बिजली लगाने, महिला डाॅक्टर की मांग, राशन दुकान खोलने, हैडपंप खनन, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास मांग, शौचालय मांग, लैब जाॅच की मांग, जननी सुरक्षा राशि नही मिलने, वृद्धजनो के लिए वाॅकर की व्यवस्था करने जैसे सैकड़ो आवेदन और शिकायत पत्र दिये गये।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक पार्वती नागेश, कन्हैया नागेश, उपवंतीन यादव,ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष ललिता यादव, सरपंच उरमाल पुष्पाबाई सोम, सजनी जगत, जमुना प्रधान, हेमंत कुमार परदे, दुलेश्वरी पटेल, मालती कपील, मालती यादव, हेमलता यादव, हेमलता वैष्णव, तेजमनी यादव, यशोदा नेताम, सुशीला, पिंकी सिन्हा, चंचला ध्रुव, निर्मला सोरी, रेवती पुजारी, धनबती ध्रुव, श्याम नागेश, जमुना प्रधान, पुष्पा कपील, यशोदा, सुमन नेगी, मीनाबाई, कौशिल्या, उपवंन्तिन यादव, धनबती धु्रव, मोनिका निर्मलकर, सविता जगत, टिकेश्वरी बघेल, तेजमनी यादव, रायमती मांझी, पुष्पा मरकाम, बुधियारिन, निर्मला, सुशीला मरकाम, यशोदा मरकाम, कृष्णा तिवारी, गीता अवस्थी, गोमती यादव, खिलेश्वरी यादव, मनोबाई, सुखबती सहित सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं, स्वास्थ्य पंचायत कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य पंचायत ब्लाॅक समन्वयक पार्वती नागेश ने किया।