Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रशासन व आरएसपी से उपेक्षित विस्थापितों की उग्र आंदोलन की धमकी

Threatened movement of neglected migrants

राउरकेला। अगस्त माह के अंत में आरपीडीसी की बैठक होनी थी जोकि नही होने के कारण विस्थापितों में रोष देखा गया। इस बैठक में राउरकेला इस्पात कारखाना के अधिकारी व विस्थापितों के प्रतिनिधियों को रहना था। बार बार समय तय करने के बाद बैठक नहीं होने के कारण विस्थापितों में भारी रोष और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। उदितनगर परेड मैदान में बुधवार को विस्थापितों की बैठक में आंदोलन  की चेतावनी दी गयी।

Threatened movement of neglected migrants

विस्थापितों का कहना है कि इस्पात कारखाना के निर्माण के दौरान उनका जमीन लिया गया। बदले में नौकरी देने की बात कही गई थी, जोकि अब तक नही मिला और आज भी सैकडोंं विस्थापितो को न्याय का इंतजार है। इसके लिये विस्थापितों ने प्रशासनिक अधिकारियों के  खिलाफ गंभीर आरोप लगाया और कहा कि आरएसपी व प्रशासन की उपेक्षा और वर्दास्त नहीं की जायेगी। विस्थापित संघ के  अध्यक्ष खड़ा कुजूर, उपाध्यक्ष सुखराम कुभांर, सचिव पुरन खालको, सलाहकार बसंत किसान आदि ने बैठक में हिस्सा लेकर प्रशासन के खिलाफ हुंकार भरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *