प्रशासन व आरएसपी से उपेक्षित विस्थापितों की उग्र आंदोलन की धमकी
राउरकेला। अगस्त माह के अंत में आरपीडीसी की बैठक होनी थी जोकि नही होने के कारण विस्थापितों में रोष देखा गया। इस बैठक में राउरकेला इस्पात कारखाना के अधिकारी व विस्थापितों के प्रतिनिधियों को रहना था। बार बार समय तय करने के बाद बैठक नहीं होने के कारण विस्थापितों में भारी रोष और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। उदितनगर परेड मैदान में बुधवार को विस्थापितों की बैठक में आंदोलन की चेतावनी दी गयी।
विस्थापितों का कहना है कि इस्पात कारखाना के निर्माण के दौरान उनका जमीन लिया गया। बदले में नौकरी देने की बात कही गई थी, जोकि अब तक नही मिला और आज भी सैकडोंं विस्थापितो को न्याय का इंतजार है। इसके लिये विस्थापितों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया और कहा कि आरएसपी व प्रशासन की उपेक्षा और वर्दास्त नहीं की जायेगी। विस्थापित संघ के अध्यक्ष खड़ा कुजूर, उपाध्यक्ष सुखराम कुभांर, सचिव पुरन खालको, सलाहकार बसंत किसान आदि ने बैठक में हिस्सा लेकर प्रशासन के खिलाफ हुंकार भरी।