Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

3 नग नकली रेड मरकरी बिक्री करने के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • घटना का मास्टर मांइट प्ज्प् इलेक्ट्रानिक
  • कर्ज में डूबे होने से अवैध धन लाभ कमाने यूट्यूब से सर्चकर तैयार नकली रेड मरकरी
  • शिखा दास, महासमुंद

आये दिन मोबाइल के माध्यम से शातिर बदमाश आम जनता को रूपये मिलने का प्रलोभन देकर सामग्री देने के नाम से रूपये दोगुना होने के नाम से लालच देकर उनसे ठगी कर हडफ ले रहे है। जिसके रोकथाम हेतू एवं आरोपीयों को पकडने पुलिस द्वारा बार बार जनता के बीच सेमिनार लगाकर ऐसे ठगो से बचने के लिए समझाइश देकर ऐसे ठगों की सुचना देने हेतू बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिलों के सभी थाना चैकी पं्रभारी एवं सायबर सेल प्रभारी को मोंबाइल एप एवं आन लाइन से ठगी करने वालों पर सतत निगरानी रखने एवं ऐसे लोगो के विरूध शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्दंेशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 27.11.2020 को प्रार्थी यांेगेन्द्र तांडी पिता जलंधर तांडी उम्र 36 वर्ष साकिन माहामाया पारा महासमुन्द निवासी हैं सब्जी बेचने का व्यसाय करता है।

थाना महासमुन्द उपस्थित आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि इसके पास 01 संतोष कुमार दास 01 अक्षय कुमार कर साकिन उडिसा एवं 03 सोनू पटेल साकिन उरकुरा रायपुर आकर इसे रेड मरकरी और रिमोट के माध्यम से सोना चमकाते है। तथा रेड मरकरी की सहायता से जमीन अंदर गडे सोना का पता लगाते हैं। कहकर इसे सोना चांदी की बात में फंसाकर धोखाधडी कर ठगने का प्रयास किये और इसे बरगलाये और 01 नग मरकरी की किमत दो से ढाई लाख रूपये बता कर पैसे की मांग करने लगे इससे प्रार्थी को शंका हुई की मुझे उपरोक्त ये लोग सोना चांदी चमकाने के बातों में एवं गडे सोना की पता चलने की बातों मे फंसाकर मुझको रेड मरकरी देकर मांेटा रकम लेकर ठगने का प्रयास कर रहें हैं।

उक्त व्यक्ति आर्शिवाद लांज में रूके हैं कि प्रार्थी की रिर्पोट पर उपरोक्त व्यक्तियों के विरूध थाना महासमुन्द में प्रकरण पंजीबद्व किया गया। सुचना वरिष्ट अधिकारियों को दिया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुयंे पुलिस अधिक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा आरोपियों को शीध्र पकडनें हेतु सायबर सेल प्रभारी एवं सीटी कोतवाली प्रभारी को आदेशित किया गया । जिसके तहत सायबर सेल प्रभारी कोतवाली प्रभारी द्वारा संयुक्त टीम तैयार कर मौका आर्शिवाद लाज महासमुन्द पहुंचकर घेराबंदी कर प्रार्थी के बताय हुलिया के आधार पर लाज में 03 संदेही को पकडे जिनसे पूचताछ करने पर अपना अपना नाम कं्रमश 01 संतोष कुमार पिता मोहन सुंदर दास उम्र 37 वर्ष साकिन मुदलशर थाना पाटनागढ जिला बालांगीर 02 अक्षय कुमार पिता गोकुलचंद्र कर उम्र 42 वर्ष साकिन टीकोपाली थाना पाटनागढ जिला बांलागीर उडिसा 03 सोनू पटेल पिता शंकर पटेल उम्र 31 वर्ष साकिन उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर निवासी होना बताया। जिनसे महासमुन्द आने लाज में रूकने के संबंध में उपरोक्त से पूचताछ करने पर सही सही जवाब नहीं दिये टाल मटोल करने लगे जिससे संदेह होने पर उपरोक्त तीनो से बारिकी से पूचताछ करने पर संदेही संतोष कुमार अक्षय कुमार बताये कि उडिसा में प्राइवेट कंपनी में ठेकेदारी काम करते हैं विगत 7-8 माह पूर्व से लाकडाउन होने से कंपनी बंद होने से काफी रूपये के कर्ज में होना बताया। तथा संदेही संतोष ने बताया कि यूट्यूब सर्च करना रेड मरकरी का बाजार में लाखों रूपये की कीमत होना देखकर मन में पैसा कमाने का लालच होना तथा स्वयं को इलेक्टानिक में आईटीआई करना टीबी रिपेरिंग करना अवैध धन लाभ कमाने की सोच रखते हुये टीबी के कुछ निकले हुये पुर्जें, बाजार से परख नली खरीद कर स्वयं के द्वारा नकली 03 नग रेड मरकरी तैयार करना बताया। नकली रेड मरकरी को तैयार कर ग्राहक को झासा देकर रेड मरकरी को सोना के आभूषण एवं लहसून के आकर्षण से जलना बताया, जबकि ऐसा वास्तव में ऐसा कोई आभूषण लहसून से रेड मरकरी नहीं जलता रेड मरकरी का संबंध रिमोट से होता हैं जिसे संदंेही छुपा कर रखता है। संदेही सोनू पटेल को नकली रेड मरकरी बिकी्र करने हेतु ग्राहक तैयार करने बताया गया जिसके तहत सोनू पटेल द्वारा ग्राहक प्रार्थी योगेंन्द्र तांडी साकिन महासमुन्द 03 नग रेड मरकरी किमती करीब 10 लाख रूपये का ठगी करने का योजना तैयार किया गया। अपराध करना स्वीकार किया, उपरोक्त आरोपीगण के कब्जे से 01 नग बैग, 03 नग नकली रेड मरकरी, 02 नग रिमोट, 02 नग मोबाइल रिमोट तथा नकली रेड मरकरी बनाने का उपकरण, 02 प्रलायर, 01 नग कटर, 01 नग फाइल, 02 नग बैटरी चार्जर, 02 नग बैटरी , सोलडीग पावर, 01 नग मोटर सायकिल एवं, 04 नग मोबाइल जप्त कर आरोपियों के विरूध थाना कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 420.511.34 के तहत कार्यवाही की गई। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) नारद सुर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शंेर सिंह बंदे,उनि0 संजय सिंह राजपुत उनि0 उदयराम साहु सउनि0 नवधाराम खांडेकर प्र0आर0 प्रकाश नंद ,मिनेश धु्रव, प्रवीण शुक्ला, महेन्द्र साहु आर0 चम्पलेश सिंह ठाकुर, कामता आवडे, छत्रपाल कुमार सिंहा, शुभम पांडे रवि यादव, अजय जागडे, लालाराम कुर्रे द्वारा की गई।

नाम पता आरोपिगणः-
01 संतोष कुमार पिता मोहन सुंदर दास उम्र 37 वर्ष साकिन मुदलशर थाना पाटनागढ जिला बालांगीर
02 अक्षय कुमार पिता गोकुलचंद्र कर उम्र 42 वर्ष साकिन टीकोपाली थाना पाटनागढ जिला बांलागीर उडिसा
03 सोनू पटेल पिता शंकर पटेल उम्र 31 वर्ष साकिन उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर

जप्त सामाग्रीः-
01 नग बैग 03 नग नकली रेड मरकरी 02 नग रिमोट 02 नग मोबाइल रिमोट तथा नकली रेड मरकरी बनाने का उपकरण 02 प्रलायर 01 नग कटर 01 नग फाइल 02 नग बैटरी चार्जर 02 नग बैटरी , सोलडीग पावर 01 नग मोटर सायकिल एवं 04 नग मोबाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *