Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चोरी के 6 प्रकरणों के साथ लाखों रूपये के मशरूका के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा जिलें मे अवैध मादक पदार्थ के परिवहन, जुआ, अवैध शराब के विरूध्द एवं क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही करने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित गया है। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द निर्देशों को पालन करते हुये समस्त थाना प्रभारियों द्वारा लगातार जिलों कार्यवाही की जा रही है। महासमुन्द शहर में नयापारा क्षेत्र में चोरीयां होने की शिकायत मिल रही थी जिस पर शीघ्र पतासाजी कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत् थाना प्रभारी सिटी कोतवाली महासमुन्द द्वारा शहर में निरंन्तर पेट्रोलिंग की जा रही है आज दिनांक 28.06.2020 को पेट्रोलिंग पतासाजी दौरान मुखबिर से सूचना मिली ईदगाहाभाठा देवार डेरा महासमुन्द के कलैन्डू, सेमू, ठकलू देवार नयापारा तुमगाॅव रोड किराना दुकान एवं सुने मकानों का ताला तोड कर चोरी के टी.वी., पंखा, कुलर आदि की बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहे है की उक्त सूचना को गंभीरता से लेकर उपरोक्त संदेहियों तलाश कर पकडा गया जिन्हें पूछताछ किया गया।

जो पूछताछ में गोल-मोल जवाब देकर टाल मटोल करने लगे जिनसे पुलिस द्वारा बारिकी से पूछताछ करने पर अन्ततः टूट गये और दिन में ताला लगे सुने मकानों का रैकी करना तथा रात्रि में तीनों एक साथ मिलकर सुने मकान का ताला तोडकर (01) अंग्रेजी शराब दुकान के बगल फर्नीचर दुकान से दो नग कटर मशीन, एक सिलिंग पंखा, एक नग एमप्ली-साउन्ड बाॅक्स (02) पुराना हड्डी गोदाम रोड के एक सुने मकान का ताला तोड कर खाना बनाने के किचन बर्तन समान, एक चाॅंदी का कर्धन, एक नग गैस सलेण्डर, दो नग ड्रम (03) शारदा मंदिर के सामने के एक सुने मकान का ताला तोडकर एक नग भरा गैस सलेण्डर, एक नग कुलर, एक नग सिलाई मशीन, एक नग पीतल गुण्डी (04) बी.एस.एन.एल. टाॅवर के पास वार्ड नं. 04 नयापारा के एक सुने मकान का ताला तोड के एक नग एल.सी.डी., दो नग काॅस थाली एवं सोने चाॅदी के जेवर (05) चोपडा राईस मिल के पास एक सुने मकान से एक नग कुलर व नल फिट करने के समान (06) तुमाडबरी रोड स्कुल के सामने एक किराना दुकान का ताला तोडकर एक नग एल.ई.डी. टी.वी., दो नग स्पीकर की चोरी करना स्वीकार किये एवं चोरी के उपरोक्त समानों को आपस में बटवारा कर अपने-अपने घरों में छुपाकर रखना कबुल किये। उपरोक्त आरोपिगड (01) सेमू उर्फ मासुम पिता छिन्दी देवार उम्र 20 वर्ष (02) अपचारी बालक (03) देवा उर्फ टकलू पिता किशोर देवार उम्र 22 वर्ष साकिनान वार्ड नं. 04 ईदगाहाभाठा देवार डेरा महासमुन्द के कब्जे से दो नग कटर, एक सिलिंग पंखा, एक नग एफ. एम. रेडियों बाॅक्स, दो नग कुलर, दो नग टी.वी., एक नग सिलाई मशीन, एक नग गुण्डी, दो नग कांश की थाली, दो नग गैस सलेण्डर, खाना बनाने का बर्तन, ड्रम, चाॅंदी का कर्धन, दो नग स्पीकर उपरोक्त जुमला कीमति करीब 1,00,000/- रूपये चोरी की मशरूका जप्त किया गया। आरोपिगड के विरूध्द थाना महासमुन्द दर्ज अपराध धारा 457,380,34 भादवि. के तहत् थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में कार्यवाही की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर की मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेधा टेम्बुलकर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द श्री नारद सुर्यवंशी एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक शेर सिंह बन्दे एवं सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि. नवधाराम खाण्डेकर, प्रआर. प्रकाश नंद, आर. कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, सैनिक लाला राम कुर्रे एवं थानl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *