Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ ओम वैली स्कूल में तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव शुरू

Three day sports festival starts at Titilagarh Om Valley School

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ ओमवैली स्कूल में तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का शुभ उद्घाटन किया गया। स्कूल के निदेशिका विभाराज गुप्ता ने अपने करकनलोंं से पूजापाठ कर समारोह का शुभारंभ किया।

Three day sports festival starts at Titilagarh Om Valley School

इस  अवसर पर मुख्य अतिथि टिटिलागढ़ उपजिलाधीश सुधाकर नायक उपस्थित थे। स्कूल में 74 खेल प्रतियोगिता में 540 विधाथियों ने हिस्सा लिया। 17 वर्ष से कम प्रतियोगी करण डंडसेना, खुशबू साह ने उच्चतम स्थान प्राप्तकर विजेता बने। 19 वर्ष के विभाग में आषुतोष प्रधान एवं शालिनी दत्त विजेता घोषित हुई। इस क्रीड़ा प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल के प्रिंसिपल बद्रीनाथ मिश्र, वाइस प्रिंसिपल वर्षा कुश्रेष्ठ एवंं धरित्री महांति, क्रीड़ा शिक्षक प्रांजल हाजरिका, सत्यरंजन साहू आदि सभी ने भरपुर सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *