Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दो घटनाओं में तीन लोगो की मौत एक घायल

संतोष सोनी चिट्टू।

रतनपुर,गांधी नगर में रतनपुर थाना का कंप्यूटर आपरेटर का दुर्घटना में मौत एवम उनके साथी जोगी अमराई निवासी घायल वही दूसरी घटना,मोहतराई फ्लाई ओवर के ऊपर रोड में एक्सीडेंट हो जाने से 65 वर्षीय एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 25 वर्षी एक युवक घायल हो गया जिसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया लेकिन उसकी भी जान नहीं बच पाई और उसकी भी मौत हो गई जानकारी के अनुसार मृतक सुखन बाई साहू पति लाल जी साहू उम्र65साल निवासी हरदी थाना सिरगिट्टी 2-विजय साहू पिता लक्ष्मी साहू25साल निवासी भरारी थाना रतनपुर।का बताया जा रहा है विजय साहू अपनी नानी सुखन भाई को लेकर अपनी गाड़ी बजाज डिस्कवर CG10 E N -0264सेहरदी कला से भरारी आ रहे थे तकरीबन शाम 6:30 मोह तराई फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचे थे कि सामने रतनपुर की ओर से आ रही अज्ञात माजदा के वाहन चालक की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को ठोकर मारने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं युवक घायल हो गया जिससे सिम्स ले जाते वक्त उसकी भी मौत हो गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *