Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर के उन्नत किसान टीकम कपील को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलेजा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया सम्मान

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को छत्तीसगढ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलेजा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। मैनपुर से पांच किलोमीटर दुर ग्राम जिडार निवासी उन्नत कृषि के क्षेत्र में टीकम सिंह कपील को भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, भुपेन्द्र मांझी, सरपंच जिलेन्द्र नेगी, नेयाल नेताम, सोधर कश्यप, अमित मिरी, जन्मेजय नेताम, अमृत पटेल आदि उपस्थित थे ।