छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश से मिले आर्थिक मंदी से उबरने के टिप्स
1 min readस्मार्ट सिटी के उद्यमियों का सीएम आवास में स्वागत
चैम्बर अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कहा – छग सरकार की कार्यशैली प्रशंसनीय व अनुकरणीय
राउरकेला। व्यवसायियों व उद्यमियों के ओड़िशा के सबसे बड़ी संस्था राउरकेला चैम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आरसीसीआई के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग की अगुवाई में छतीसगढ़ के कारोबार जगत को समझने गए प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की । ओडिशा व छत्तीसगढ़ के बीच व्यापारिक रिश्ते को मजबूत बनाने सड़क व रेल मार्ग को सुगम बनाने के साथ साथ कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये, जिस पर गम्भीरता पूवर्क विचार करने का भरोसा सीएम बघेल ने स्मार्ट सिटी राउरकेला से गये उद्यमियों को दिया। इसी कड़ी में श्री बघेल ने देशभर के साथ प्रदेश में छाई आर्थिक मंदी से उबरने के टिप्स देते हुए कहा कि उनकी सरकार की नीति अपनाकर देश के साथ साथ अन्य प्रदेशों को भी आर्थिक मंदी से उबारा जा सकता है।
बस इसके लिये सरकार को गम्भीरता पूर्वक ठोस कदम उठाने की जरूरत है। सीएम श्री बघेल से मुलाकात को चैम्बर अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने यादगार बताते हुए बघेल सरकार की कार्यशैली को आर्थिक मंदी से उबारने के लिए प्रशंसनीय व अनुकरणीय बताया। साथ ही कहा कि छग के सीएम श्री बघेल से मुलाकात के अनुभव व टिप्स को अपनी ओड़िसा सरकार से साझा करेंगे ताकि इसक लाभ ओड़िसा को मिल सके। चैबर की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राउरकेला चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के छत्तीसगढ़ की राजधानी में नवनिर्मित मैफैयर ग्रुप के एक और नये प्रोजेक्ट मेफेयर लैक रिशोर्ट में कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश भगेल ने राज्य कांग्रेस प्रतिनिधि सदस्य श्री सतीश अग्रवाल के माध्यम से संध्या 7 बजे मिलने का समय दिया था। अध्यक्ष प्रवीण गर्ग के नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष श्री केके पोद्दार और कार्यालय पदाधिकारी संघ 30 सदस्यीय चैम्बर का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री निवास में मिलने गये। अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत और उनको जन्मदिन की बधाई दी गई और मुख्यमंत्री को एक एक करके सभी से मुलाकात करवाई और सभी का परिचय दिया। अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अच्छा कार्य कर रही है और राज्यवासियों के दिल में बहुत जल्द एक अलग जगह बना ली और उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य के बिच में व्यपारिक सम्बन्ध के अलावा बहु बेटी का बहुत ज्यादा और गहरा सम्बन्ध है। आपके नेतृत्व में राज्य के व्यपार और उद्योग जगत में नई ऊंचाई और रोजगार आगे बढ़े। उड़ीसा के सुन्दरगढ़ से सटे छत्तीसगढ़ राज्य के अम्बिकापुर पत्थलगांव, मैनपार्ट पर्यटक स्थल में जाने के लिए अच्छे रोड और रेलगाड़ियों का चलना बहुत आवश्यक है। दोनों ही राज्यों को सीधा-सीधा इसका लाभ होगा और व्यपार और रिश्तेदारियां और बढ़ने में संजोग बढ़ेगा।
अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को अपने वक्तब्य में अनुरोध किया। आज के समय ईण्डस्ट्रीज को लगातार भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है छोटी सी छोटी ईण्डस्ट्रीज को 25 लाख का और बड़ी ईण्डस्ट्रीज को एक करोड़ का महीने में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। नुकसान से ईण्डस्ट्रीज बाहर नहीं आयेगी तो सभी क्षैत्रो में बड़ा नुकसान पहुंचने लगेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश जी भगेल ने अध्यक्ष प्रवीण गर्ग सभी का अपने राज्य में चेम्बर के पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत किया और उनके द्वारा किए गए वादों को उन्होंने बहुत ही कम समय में पूर्ण किया और रुपैयों का फ्लौ मार्केट में ज्यादा से ज्यादा हो इस व्यवस्था को प्राथमिकता दी और जनवरी महीना में सभी राज्यों में 29 मार्केट डाउन हुई है और उनके यहां 15 मार्केट बढ़ोतरी हुई है उनके अनुसार कपड़े, आॅटो मोबाईल से लेकर सराफा बाजार में बहुत खरीद बिक्री का आंकड़ा बताया जा रहा है और किसी भी तरह मार्केट में रुपयों का फ्लौ बना रहना जरूरी है।
सरकार पूरा पूरा इस बात का ध्यान रख रही है और देश में चल रही आर्थिक मंदी पर मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि इससे उबरने के लिए हमने किसानों का ऋण माफ किया और उन पैसों का फलो बाजार में देखा गया। लोह ईण्डस्ट्रीज में नुकसान को देखते हुये बिजली बिल में एक युनिट में 80 पेसो की सरकार द्वारा छुट दी गई है। सड़कों और रेल गाड़ियों की आवाजाही पर उन्होंने अपने निजी सचीव से नोट करने के लिए कहा और उस पर सरकार जरुर कार्य करेगी ऐसा उनके द्वारा आश्वासन दिया गया। बैठक के समापन में अध्यक्ष प्रवीण गर्ग और सभी ने मिलकर चैम्बर की और से जग्गन्नाथ महाप्रभु की मुर्ती सम्मान के रूप में सप्रेम भेंट की और सभी ने मुख्यमंत्री जी द्वारा इतना समय दिया और सभी की बातों को ध्यान पुर्वक सुना और बहुमूल्य समय दिया इसके लिए आभार प्रकट किया गया। विशेषकर मुख्यमंत्री से इतनी बेहतरीन बैठक करवाने के लिए सभी ने श्री सतीश जी अग्रवाल जी का बहुत बहुत आभार प्रकट किया।