टिटिलागढ़ लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह तीन को
1 min read![Tithilgarh Lions Club swearing-in ceremony](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/2-8-19-pb-4.jpg)
टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ लायंस क्लब जिस्ट्रीक्ट 322सी2 का शपथ ग्रहण समारोह अध्यक्ष लायन बिंदू साहू एवं उनकी पूरी टीम के साथ वर्ष 2019-20 के लिए अपना पदभार संभालेगी। उक्त कार्यक्रम को गोविंदवाटिका परिसर में रात्रि को आयोजित होगा। उपरोक्त शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि कोलोकाता निवासी लायंन सुधा जायसवाल डिस्ट्रीक्ट गर्वनर 322बी2 ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में चारचांद लगाया।
श्रीमती जायसवाल लायंस क्लब की नयी टीम को शपथ ग्रहण करवायेंगी। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि लायन डी।वेवणुमाधव दोरा प्रथम वाईस डीजी लायन संजय साहू पूर्व डीजी। डिस्ट्रीक्ट 322सी2 एवं वर्त्तमान (पीएमसीसी) एवं लायन सुप्रिया सिंह (जीएसटी) डिल्ट्रीक्ट 322-बी2 ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की है। नये तौर पर चुने गये लायन अद्यक्ष श्रीमती बिंदू साहू ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी दिया है कि सभी लायन सदस्यों के सहयोग से क्लब इन ऊंचाईयों को छुएगा। पूर्व वर्षों की भांती लायन क्लब और अधिकारी सामाजिक कार्यों को संपूर्ण करेंगे।