Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ अग्रसेन जयंती पुस्तक का विमोचन

Titilagarh Agrasen Jayanti book released

टिटिलागढ़। महावीर धर्मशाला सभा गृह में अग्रववाल सभा द्वारा इस वर्ष आयोजित किये जा रहे श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव हेतु कार्यक्रम का विमोचन किया गया। अग्रवाल सभा अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी प्रदान किया है कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री अग्रसेनजी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें समाज के मेधावी बच्चों, युवतियों एवं महिलाओं के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Titilagarh Agrasen Jayanti book released

प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 सितंबर को लिखित गणित प्रतियोगिता, अग्रसेन प्रीमियर लीग, चित्रांकन प्रतियोगिता जुमियर, सीनियर, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जुनियर एवं सीनियर का आयोजदन किया जाएगा। 23 सितंबर को हलदात वान का थाली सजाओं, रंगोली प्रतियोगिता, डांडिया प्रतियोगिता महिलाओं के लिए आयोजित होगा। महिलाओं के लिए 24 सिंतबर को ड्रयफ्रुट सजाओ प्रतियोगिता, बेडमिंटन प्रतियोगिता सिंगल एववं डबल, महिलाओं के लिए मेहेंदी प्रतियोगिता, मेरी बहू मेरी अभिमान सभी वर्गों के लिए आयोजित होगा। महिलाओं ंके लिए 25 सितंबर को फोड़ो प्रतियोगिता, महिलां के लिए नारियल सजाओ प्रतियोगिता, हाउजी प्रतियोगिता सभी वर्ग के लिए, 26 सितंबर को सलाद सजाओं प्रतियोगिता महिलाओं के लिए, सातवीं कक्षा तक के लिए बॉल थ्रो प्रतियोगिता, संगीत संध्या महिलाओं के लिए आयोजित होगा। 27 सितंबर को सांप सीढ़ी, स्थानीय नृत्य प्रतियोगिता महिलाओं के लिए, 28 म्यूजिकल  चेयर महिलाओं के लिए, एक मिनट प्रतियोगिता बच्चों के लिए, बूके बनाओं प्रतियोगिता महिलाओं के लिए डांस दिल से प्रतियोगिता, 29 सितंबर को फूल माला बनाओं प्रतियोगिता, आरती थाली सजाओं प्रतियोगिता महिलाओं के लिए, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता जुनीयर झांकी प्रतियोगिता एवं शोभायात्रा लकी ड्रॉ आयोजित होगा। श्री राधाकृष्ण मंंदिर प्रांगण से रैली निकालकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महावीर धर्मशाला सभा स्थाल पर पहुंचेगी। अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्री गुप्ता ने समाज बंंधुओं से अपील किया है कि 23 सितंबर को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर हमारे कुल पुरूष अग्रवंशी श्री महाराज अग्रसेन के जन्म समारोह मेंं अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सामाजिक एकता का परिचय देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *