टिटिलागढ़ लायंस क्लब ने किया 600 छात्रों का नेत्र परीक्षण
1 min readटिटिलागढ़। टिटिलागढ़ लायंस क्लब की अध्याक्षा लायन बिंदू साहू ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में तन-मन-धन से सेवा करने की बात कही थी। उसी कड़ी में दिन प्रतिदिन लायंस क्लब प्रत्यक पाक्षिक कुछ न कुछ जन सेवाकर अपनी बातों में दृढ़ संकल्प कर समाज सेवा कर रही है। इसी कड़ी में लायंस क्लब द्वारा एससीडी नेत्र अस्पताल के डायरेक्टर लायन मोहित मोहन दास एवं पुरी टेक्निकल के 600 छात्र एवं छात्राओं का नेत्र परीक्षण करवाया।
लायन बिंदू साहू ने नवभारत प्रतिनिधि को जानकारी प्रदान किया कि नेत्र परीक्षण के पश्चात 150 बच्चों के नेत्र में दूर दृष्टि की कमी पायी गई। जिसका पता बच्चों के अभिभावक एवं छात्रों को भी नहीं था। पीछे लाइन में बैठने से ब्लैक बोर्ड के अक्षर उन्हें ठीक से नजर नहीं आते थे। उन्हीं 150 छात्रों को लायंस क्लब की तरफ से नि:शुल्क चश्मा प्रदान दिया गया। उक्त नेत्र परीक्षण शिविर को सफल बनाने में एससीडी, नेत्र अस्पताल पीपलपदर के पुरी तकनिशीयन टीम स्कूल के शिक्षक शिक्षिका एवं लायंस क्लब के सदस्यों में लायन प्रभास साहू, लायन मोहित मोहन दास, लायन शंभुप्रसाद गोयल, लायन संजय नायक, लायन लिंगराज साहू, लायन क्लब के सचिव मदनमोहन पृष्टी, लायन सौरभ साहू, लायन कमलेश जैन ने पूर्ण सहयोगकर नेत्र परीक्षण शिविर को सफल बनाया।