Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ लायंस क्लब ने लगाया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

Titilagarh Lions Club set up health awareness camp

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ लायंस क्लब द्वारा महावीर पंचायती धर्मशाला सभा गृह में एक स्वावस्थ्य सचेतनता शिविर लगाया गया। इस शिविर में नगर के अनेकों सेवानिवृत शिक्षक, सरकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल थे।

Titilagarh Lions Club set up health awareness camp

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अजम्मवर मल एववं नगर के दो वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हसनुख लाल, डॉ. धनश्याम जैन आदि मंचासीन थे। क्लब की अध्यक्षता लायन बिंदू साहू की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। डॉ। लाल ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को दिनचर्या में सानधानी बरतने हेतु अनेकों छोटे छोटे गुर बताये। सिसे उनका जीववन सुश्ी रहे। डॉ. जैन ने भी अनेक बातें बतायी जिसमें अकस्मिक दुर्घटना का शिकार न हों। मुख्य अतिथि डॉ। मल ने भी अनेक समझाईस प्रदान किया। लायंंस क्लब अध्यक्ष श्रीमती साहू एवं क्लब सचिव मदन पृष्टि ने बताया कि निवर्त्तमान पंद्रह शिक्षकों तो अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ प्रदानकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस मोहित मोहन दास, लायन यमुना प्रसाद गोयल, लायंंस गोपाल लाठ, लायन लिंगराज साहू, लायंन संजय नायक के साथ अनेकों सदस्यों ने सहयोग कर सफल बनाया। सभा के अंंत में लायन प्रभास साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *