टिटिलागढ़ लायंस क्लब ने लगाया मेगा स्वास्थ्य शिविर
टिटिलागढ़। लायंस क्लब अध्यक्षा लायन बिंदू साहू के नेतृत्व में सिहनी पंचायत के बालिका स्कूल में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सिहनी पंचायत के सरपंच वीरवर साहू ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। टिटिलागढ़ एससीडी नेत्र अस्पताल के प्रमुख लायन मोहित मोहन दास के सहयोग से अस्पताल के टीम द्वारा 220 छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया। लायन डॉ. घनश्याम जैन ने छात्राओं को स्वच्छता के विषय में जानकारी दिया।
बिंदू साहू, लायन मीनाक्षी साहू, लायन ललिता लाठ ने छात्राओं को शपथ पाठ कर अग्रह किया कि एक छात्रा दस महिलाओं को स्वच्छता के विषय मे जानकारी प्रदान करेगी। लायन श्रीमती साहू द्वारा दो सौ पैकेट सेनेटरी नैपकिन प्रदान किया। लायंस क्लब सचिव मदन मोहन पृष्टी, लायन यमुना प्रसाद गोयल, लायन शंंभुप्रसाद गोयल, लायन गोपाल लाठ, लायन संगीत जैन, लायन प्रभाष साहू, लायन सौरभ साहू ने सिहनी के गांव के तीन ग्रामीणों का मधुमेह परीक्षण किया। लायंस क्लब के सदस्य लायन सत्यनारायण शर्मा, लायन दीपक पृष्टी, लायन राकेश जैन, लायन रत्नाकर साहू, लायन वेदगुरु श्रीनिवास राव, लायन संतोष महांति ने उपस्थित 200 बालिकाओं को खाद्य पैकेट वितरण किया। लायन अध्यक्षा श्रीम ति साहू ने पुरी टीम के साथ छात्राओं को पॉलीथि व्यवहार न करने के लिए शपथ पाठ करवाया। सिहनी पंचायत के सरपंच वीरवर साहू ने बताया कि लायंस क्लब अध्यक्ष श्रीमती बिंदू साहू ने सात सिंगल पंखा स्कूल को प्रदान करने का वादा किया है। जो इसी ववर्ष दूसरे किसी भी श्वििर में प्रदान किया जाएगा। सिहनी के ग्रामीणों की ओर से सरपंच श्री साहू ने लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया।