Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ लायंस क्लब ने नयी उंचाईयों को छुआ

Titilagarh Lions Club touches new heights

चौदह पुरस्कार से नवाजा गया
टिटिलागढ़।  टिटिलागढ़ हीराकुद के होटल सिलवर मून परिसर में लायंस क्लब डिस्ट्रीक्ट 322सी2 का वर्ष 2018-2019 का केवीन सभा आयोजित हुआ।  उपरोक्त सभा में आईपीडीजी लायन दुर्गा प्रसाद शर्मा एवं उनका पुरा टीम मौजूद रहा।

Titilagarh Lions Club touches new heights

उपरोक्त सभा मेंं  टिटिलागढ़ लायंस क्लब के लायंस सीआईएफ लायन संजय कुमार साहू को चार पुरस्कार प्रदान किया गया।  जैसे बेस्ट गाईडेंस, वृद्धाश्रम, वेस्ट समाज सेवा, रक्तदान केंप वर्ष 2018-19 आउट स्टेडिंग सेक्रेटरी अवार्ड लायन अमन गोयल, आउट स्टेडिंग कोषाध्यक्ष लायन सजन कमानी, विशेश अवार्ड लायन शंंभु प्रसाद गोयल, रिजिनल चेयर पर्सन अवार्ड लायंस यमुना प्रसाद गोयल (सीए) बेस्ट लियो क्लब अवार्ड टिटिलागढ़ लियो क्लब, फनी पीड़ितों के सहायता के लिए टिटिलागढ़ लायंस क्लब को अवार्ड प्रदान, आवाज को बुलंदियों पर पहुंचाने हेतु लायन बिंदू साहू, विशेष कार्यों के लिए लायन प्रभास साहू को अवार्ड प्रदान किया गाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *