Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ नगरपालिका ने वितरित किया जमीन का पट्टा

Titilagarh municipality distributed land lease

टिटिलागढ़। स्थानीय गोपबंधु उद्यान में नगरपालिका द्वारा ओड़िसा सरकार के नवीन पटनायक द्वारा शुभारंभ किया गया। भूमि मिशन योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओड़िशा सरकार के महिला शिशु एवं बाल विकास, शक्ति मिशन की केविनेट मंत्री श्रीमती टूकनी साहू मंचासीन रही।

Titilagarh municipality distributed land lease

सम्मानित अतिथि टिटिलागढ़ उपजिलाधीश सुधाकर नायक, पट्टा वितरण अधिकारी चंदन साहू, सांसद प्रतिनिधि गुलाब सोनी, पूर्व नगरपाल गोवर्धन नाग, प्रेमचंद जैन, टिटिलागढ़ तहसीलदार सुमन डुंगडुंग, अरुण मिस्र, रणजीत पुष्टी मंचासीन थे। मंच संचालन एवं सभा की अध्यक्षता नगरपालिका निर्वाही अधिकारी संतोष कुमार बेहेरा ने किया। केविनेट मंंत्री श्रीमती साहू ने कहा कि पुरे भारत में सर्व प्रथम ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भूमि मिशन कार्यक्रम को शुभारंभ किया। जिसका भारत सरकार ने भी सराहना कर उन्हें सम्मानित किया। नगर के नगरपालिका अंचल में 2414 भूमिहीनों को चयनित किया गया। जिसमें पहले चरण में 90 चयनित प्रत्याशियों को जमीन का पट्टा प्रति परिवार चार डिसमिल का प्रदान किया गया। वृद्धावस्था भत्ता, विधवा भत्ता 104 उपभोक्ताओं को प्रदान किया गया है। चयनित प्रत्याशियों को शीघ्र ही भूमि पट्टा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम को नगरपालिका के सभी कर्मचारियों ने सहयोग कर सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *