टिटिलागढ़ रोटरी क्लब ने की एक महिला श्रमिक की सहायता
1 min readटिटिलागढ़। टिटिलागढ़ सबडिवीजन के सैंतला विकासखंड के घंटामाल पंचायत की युवती तेरह वर्ष पूर्व अपने माता-पिता के भरण पोषण करने हेतु दैनिक मजदूरी करने के लिए बोकारो गई थी। उस समय उसकी उम्र 30 वर्ष के करीब थी। युवती माया हरपाल बोकारो में रहकर मजदूरी करके अपने घर कुछ दिन तक रुपये भी भेजती रही। उसके बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह लापता हो गई। उसके बाद चलित वर्ष 10 अप्रैल को तामिलनाडु राज्य चेन्नई के इसकोस्ट रोड स्थित से निलेगरेई के लिटील हार्ट सेन्टर होम स्वेच्छासेवी संस्था के वेंकेटेश एवं उनकी पत्नी बलरमती ने उनका इलाज करवाया। उसकी मानसिक स्थिति ठीक होने के बाद चेन्नई स्थित रोटरी क्लब के मुख्य ने नगर के रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटारियन आनंद जैन (सीए) को उसके गांव एवं थाना की स्थिति बतायी।
नगर में दंपत्ति माया हरपाल को लेकर आये। रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री जैन, सचिव इंजीनियर महेश अग्रवाल, सैंतला जाकर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव सौरभ अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों में पवन अग्रवाल, मुकेश जैन, अरविंद जैन ने पुलिस अधिकारी के साथ उसके गांव जाकर उसके माता-पिता का स्वर्गवास होने की खबर जानकर उसके चचेरे भाई रघु हरपाल एवं भाबी यशोवंती हरपाल को रखने का आग्रह किया। किन्तु उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिजनों ने रखने से मना कर दिया। माया हरपाल ने अपने घर को पहचाना एवं कई बुजुर्गों को पहचाना। किन्तु कोई भी उसको रखने को राजी नहीं हुआ। आखिरकार आमपाली सरपंच खीर भरासागर को अवगत कराने के पश्चात सरकारी सुधार गृह बलांगीर भेजने हेतु अपने प्रशासन को गुहार लगााया। बलांगीर जिला सुधार गृह के अधिकारी को मदद करने हेतु लिखित पत्र सौंपा। टिटिटलागढ़ रोटरी क्लब द्वारा एक सभा आयोजित किया गया। सभा में टिटिलागढ़ उपजिलाधीश सुधाकर नायक, टिटिलागढ़ एसडीपीओ सुरेन्द्रनाथ शतपथी, नगरपालिका के निर्वाही अधिकारी संतोष कुमार बेहेरा, रोटरी अध्यक्ष सीएन आनंद जैन, सचिव र्इं। महेश अग्रवाल ने चेन्नई से पधारे दंपत्ति वेकेंटेश एवं बलरमती को नेक कार्य करने के लिए स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।