Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ योगदा सतसंग ध्यान मंडली ने मनाया योगा दिवस

Titilagarh-Yogoda-Sansang

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ घंटासुनी मंदिर परिसर में योगदा सतसंग ध्यान मंडली ने विश्व योग दिवस हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम को शाम को मनाया गया। नगर के अनेकों नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ नागरिक घनश्याम गोयल, गोशाला प्रमुख जयनारायण अग्रवाल, वृंदाशन पाढ़ी, जगन्नाथ मिश्र ने सहयोग किया।

Titilagarh-Yogoda-Sansang

योग द्वारा बीमारी भगाने एवं शरीर स्वस्थ रहने की जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर नगर के अनेकों जानेमाने नागरिक कैलाश चंद्र अग्रवाल, रो।प्रहल्लाद अग्रावल, कैलाश बंसल, रिटायर्ड प्रोफेसर गोकुल चंद्र टिवडेवाल, सेवक दास, लायंस क्लब की नवमनोनित अध्यक्ष लायंस बिंदू साहू, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ाशा अग्रवाल, ललिता लाठ, प्रतिमा गोयल, मंजू कमानी, श्रीमती सोनी एवं नगर के अनेकों सचेतन नागरिक उपस्थित रहे। नगर में प्रभावती स्कूल में मारवाड़ी युवा मंच सेंट्रल के सहयोग से एवं श्रीश्री रविश्ंकर जी के संस्था के सहयोग से अपने अपने परिसर में विश्व योगा दिवस धूमधाम से मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *