Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नारी शक्ति को सशक्त बनाने जिले में महिलाओं को स्वरोजगार से जोडना होगा- पद्मश्री फुलबासन यादव

  • ग्राम बुरजाबाहल में सर्व यादव समाज द्वारा अंतरराज्यीय नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन
  • छत्तीसगढ़ उड़ीसा से पहुंचे बड़ी संख्या में यादव समाज सहित सर्व समाज के लोग

आमैनपुर – अंतर्राज्यीय नवाखाई मिंलन समारोह में सर्व यादव समाज ने होनहार बेटियों का सम्मान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पद्म श्री फूलबासन बाई ने कहा बेटियां ही समाज की असली धरोहर,नारी शक्ति को शशक्त बनाने आर्थिक रूप से भी मजबूत रखना आवश्यक। आज बुरजा बहाल में सर्व यादव समाज द्वारा अंतरर्राज्यी नवाखाई मिंलन समारोह का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री फूलबासन बाई ने किया।मूख्य अतिथि के तौर पर ओड़िसा नवरंगपुर के सांसद रमेश मांझी पहूँचे थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, विधायक डमरूधर पुजारी जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, कांग्रेसी नेता जनक ध्रुव,पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव,जनपद अध्यक्ष नुरमती माँझी समेत गरियाबन्द जिला व ओड़िसा प्रदेश के कई निर्वाचित जनप्रतिनिधि व सामाजिक पदाधिकारी इस सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम में समाज के होनहार बेटियों के अलावा उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को समाज ने प्रशश्ती पत्र भेंट किया।

ओड़िसा के सांसद रमेश मांझी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से समाज संगठित तो होता ही है,बल्कि मुख्यधारा में जुडने के रास्ते भी तय होते हैं।अध्यक्षता कर रही फूलबासन बाई ने बेटी दिवस की बधाई देते हुए अपना उद्बोधन शुरू किया।कहा कि हर समाज गंगा की असली धरोहर बेटियां होती है,इन्हें सहेजना व आगे बढ़ाना केवल किसी एक परिवार की नही बल्की समाजिक कर्तब्य होता है ।फूलबासन बाई ने फिर एक बार महिलाओ को शहस्क्त होने आर्थिक मजबूती की ओर आगे बढ़ने का आव्हान किया है अपनी संघर्ष की कहानी बताते हुए बताया कि आगे बढ़ना है तो संघर्ष ही नही तय व सयंमित संघर्ष करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि जल्द ही गरियाबन्द जिले के सैकड़ो महिला समूह स्वरोगार से जुड़ेंगे।

आयोजन को सभी अतिथियों ने सम्बोधित कर समाज सन्गठन को मजबूत करने के प्रति जोर दिया है ।इस कार्यक्रम में केनूराम यादव,जयमल यादव,श्रीमती नंदकुमारी राजपूत,मस्तूराम बगती, श्रीमती तालेश्वरी सिन्दुर ,श्री बेनूराम यादव, श्रीमती पुष्पा यादव, श्रीमती भूमिलता यादव, श्रीमती ललिता यादव, श्रीमती तमोतिन यादव, श्रीमती प्रभाति यादव,प्रवीण यादव, यशवंत यादव,रिखी यादव, गोविंद यादव, रामकुमार यादव,बैशाखी यादव,मिथुला यादव, चन्द्रध्वज यादव, ठाकुरराम सोरी, राजकुमार झाकर ,पुरुषोत्तम गोपाल,गोविंद यादव, भूमिलता यादव,खामसिह यादव, पुरषोत्तम गोपाल यादव, भंवर लाल यदू,निलांबर यादव, भगवान यादव,लचिन बाघ, पवित्र बिसेन,गेन्दू यादव सहित देवभोग मैनपुर,गरियाबंद ,छुरा,एंव उड़िसा से यादव समाज व सर्व समाज के लोग शामिल हुऐ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *