Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति धनमती यादव ने क्षेत्र के विकास को नया आयाम देने जनता को उनकी सुविधा के अनुसार लाखों के कार्य स्वीकृत कराया 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जिला पंचायत सभापति धनमती यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया

गरियाबंद। जिला पंचायत सभापति धनमती यादव द्वारा अपने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में विकास को नया आयाम देने जनता को उनकी सुविधा के अनुसार काम स्वीकृत कराया जा रहा है। जिला पंचायत सभापति धनमती यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया उनके द्वारा स्वीकृत कार्यों का विवरण प्रस्तुत है। ग्राम पंचायत धौराकोट में हाईस्कूल तक सी.सी रोड, 1 लाख, हाई स्कूल में ग्रंथालय में छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए पुस्तक क्रय हेतु 50 हजार रुपए, वार्ड क्र .11 नाली निर्माण 5 लाख रुपए, कचरा टैंक 75हजार रुपए,ग्राम पंचायत घुमरगुड़ा में वाटर कूलर,आर.ओ.मशीन 1लाख रुपए, ग्राम पंचायत खोखसरा में बजार चबूतरा निर्माण भाग1, 1लाख 46हजार रुपए, बजार चबूतरा निर्माण भाग 2, 1 लाख 46 हजार रुपए, सागुनभाड़ी में बोर खनन एवं पाईप लाइन विस्तारिकरन 5लाख रुपए, ग्राम पंचायत खुटगांव में मोहन के खेत सामने पुलिया अभिसरण 2.5लाख रुपए, कचरा टैंक निर्माण 75 हजार रुपए, ग्राम पंचायत झकरपारा में देवेंद्र यादव के घर के पास नलकूप निर्माण 1लाख रुपए, ग्राम पंचायत बरहली में पुलिया निर्माण अभिसरण 3.75लाख रुपए, मुख्य मार्ग नाली निर्माण अभिसरन 2.50लाख रुपए, संस्कृतिक समान क्रय 10हजार रुपए,

छायादार साइकल स्टैंड निर्माण 1लाख रुपए, रंगमंच निर्माण 1.50 लाख रुपए, आँगनबड़ी केंद्र से सी.सी.रोड, निर्माण स्वच्छता हेतु,1.50 लाख रुपए, वाटर कूलर+ आर ओ मशीन 1.50लाख रुपए, जिम सामग्री हेतु,1.75हजार, ग्राम पंचायत कोसमकान-नवागुड़ा समतलीकरण कार्य 1लाख रुपए, प्राथमिक विद्यालय उपरपीटा के नलकूप के सामने से नाली निर्माण अभिसरण कोसमकान 5लाख रुपए, स्नान गृह निर्माण अभिसरण -कोसमकला 1 लाख रुपए, नवागुड़ा में आंगनबाड़ी भवन के सामने नलकूप खनन 1लाख रुपए, स्नान गृह निर्माण(महेश के घर के सामने)1 लाख रुपए, सांस्कतिक सामग्री क्रय कोसमकान 10हजार रुपए, नलकूप के पास चांदनी सह नाली निर्माण नवागुड़ा 5लाख रुपए, सिबोराम घर के सामने नाली निर्माण नवागुड़ा 5लाख रुपए, पाइप लाइन विस्तार सह पानी टँकी निर्माण 50 हजार रुपए, झिरिपानी मार्ग में पुलिया निर्माण उपरपीटा 2.50 लाख रुपए, चबूतरा निर्माण नवागुड़ा 5 लाख रुपए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा वार्ड क्र .05 राजा राम नागेश घर के पास हैंडपंप खनन 1 लाख रुपए, वार्ड क्र.1 नाली निर्माण अभीसरन 5लाख रुपए, नाली निर्माण उपस्वास्थ्य केंद्र में5 लाख रुपए, महिला स्वसहायता कलस्टर भवन5 लाख रुपए, धन्यजय के खेत सामने पुलिया निर्माण 2.50 लाख रुपए, अस्पताल के सामने निर्माण कडलीमुडा 2.5लाख रुपए, आहाता निर्माण प्र.शा.धामनबेडा 1 लाख रुपए, नाली निर्माण अभिसरण 5लाख रुपए, सोलर वॉटर, पंप के सामने के सामने नाली निर्माण 5लाख रुपए,ग्राम पंचायत मुगझर ग्राम कुरलापारा स्कूल मरम्मत 92.5 हजार रुपए, रंगमंच माहुलकोट,1.25 लाख रुपए, प्राथमिक शाला से चचरपारा पहुंच मार्ग में स्वच्छता हेतु सी सी रोड़ निर्माण 1.50लाख माहुलकोट, 1.25लाख रुपए, वाटर कूलर+आर ओ मशीन 1.50लाख रुपए, ट्रंसफमर क्र.1लाख रुपए, ग्राम पंचायत चिचिया में देवगुड़ी के पास नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना 1.50 लाख रुपए, ग्राम चिचिया खरकारपारा में नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना (टीकम घर के सामने डोंगरिपारा) 1.50 लाख रुपए, ग्राम चिचिया के चौक के सामने हैण्डपंप (रेखा प्रधान के सामने) 1लाख,बेस भूसा क्र.20 हजार रुपए, प्राथमिक शाला में शौचालय निर्माण ग्राम गहनामुड़ा 2.25लाख रुपए, छायादार,सायकल स्टैंड, चिचिया 1 लाख रुपए, ग्राम पंचायत खुटगाँव टिकरापारा में हैंडपंप खनन 1 लाख रुपए, ग्राम पंचायत गिरसुल बाजार मे चबूतरा निर्माण 5 लाख रुपए, छायादार साइकल स्टैंड निर्माण 50 हजार रुपए, ग्राम पंचायत सुकलीभाठ सामुदायिक भवन निर्माण 5लाख रुपए ,ग्राम पंचायत सेन्दमुड़ा में पूर्व माध्यमिक शाला समतलीकरण 1 लाख रुपए, प्राथमिक शाला समतलीकरण 1लाख रुपए, मोटनापारा जीर्णोद्धार 53हजार रुपए, उमाशंकर घर से सदर सोरी घर तक सी सी रोड़ निर्माण,92.5हजार रुपए, नाली निर्माण 6लाख रुपए, ग्राम पंचायत डूमरपीटा में वाटर कूलर+आर ओ मशीन 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत देवभोग गौठान के सामने पुलिया निर्माण 5लाख रुपए, तहसील ऑफिस में आहाता निर्माण 1 लाख रुपए, आत्मानंद स्कूल में रनिंग वाटर कूलर,1 लाख रुपए, सहाड़ा देव के पास रंगमंच निर्माण 50 हजार रुपए, ग्राम पंचायत फलसापारा में रंगमंच निर्माण 1.50 लाख रुपए, वॉटर कूलर +आर ओ मशीन,1लाख रुपए, छायादार सायकल स्टैंड निर्माण 1 लाख रुपए, ग्राम पंचायत नवागांव में नाली निर्माण 5 लाख रुपए, रंगमंच निर्माण 2लाख रुपए,कूलर +आर ओ मशीन,1 लाख रुपए, अनुविभागीय कार्यलय सोलर लाइट स्थापना 2लाख रुपए, ग्राम पंचायत गंगराजपुर सी.सी.रोड़ निर्माण 50 हजार रुपए, नाली निर्माण 2.50 लाख रुपए, ग्राम पंचायत गाडाघाट में छायादार साइकल स्टैंड निर्माण 1.50 लाख रुपए, कूलर +आर ओ मशीन, 1 लाख रुपए, विकास खंड मैनपुर ग्राम पंचायत नहनगिरी में सांस्कृतिक सामग्री क्रय, 10 हजार रुपए, ग्राम पंचायत गुढ़ियारी में सांस्कृतिक सामग्री क्रय 20 हजार रुपए, ग्राम पंचायत झरगांव में बजारपारा से ओकराभाठा सड़क में पुलिया निर्माण अभिसरन 2.50लाख रुपए, खरजु तालाब मेड़ से तेतलपारा सरहद के बीच पुलिया निर्माण अभिसरन 2.50लाख रुपए स्वीकृति प्रदान करवाएं हैं।

श्रीमती धनमती यादव ने अपने प्रयासों से जिला पंचायत के अलावा छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव से निवेदन कर ग्राम पंचायत धारा कोर्ट बोर बहाली माहुल कोर्ट कोसम कानी पंचायत भवन में समतलीकरण हेतु ₹5 लाख प्रति पंचायत स्वीकृत कराया हैं।