Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यात्रियों की समस्याओं को जानने बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव बस में सफर कर जाना हाल-चाल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • अचानक यात्री बस में विधायक को अपने बीच पाकर खुशी से झुम उठे यात्रीगण, फोटो और सेल्फी लेने लगी भीड़

गरियाबंद । हर रोडवेज यात्री बस में आगे के हिस्से वाले सीट पर लीखा होता है कि विधायक सीट यह बात अलग है कि इन सीटों पर अब विधायक बैठे दिखाई नहीं देते। पहले विधायक – सांसद यात्री बसों मे अपने अधिकृत सीटो पर बैठकर यात्रा करते थे और आम लोगों की दुख दर्द सुना करते थे। इस तरह आम जनता से जुड़ा रहते थे। आपको यह जानकर यह आश्चर्य होगा की आज शनिवार को बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव यात्री बस में बैठकर जहां 20 किलोमिटर दूर यात्रा किया। वहीं यात्री बस में विधायक ने यात्रियों से उनके हाल-चाल जाने और समस्याओं को सुना।

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनो कुछ यात्रियों ने विधायक जनक ध्रुव से मांग किया था कि देवभोग मैनपुर गरियाबंद रायपुर तक दोपहर 3 बजे के बाद वाहन नही मिलने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है। साथ ही यात्री बस में शासन के मापदण्ड के अनुसार सुविधाओं की कमी है जिसके चलते आज बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव दोपहर 12ः00 बजे अचानक सामन्य नागरीक यात्री की तरह बस स्टैण्ड पहुंचकर मैनपुर से देवभोग जाने वाली यात्री बस में सवार हो गये। विधायक जनक धुव को बस में बैठा देख इसकी जानकारी लगते ही भारी भीड़ लग गई। विधायक बस में सफर करते हुए 10 किलोमिटर झरियाबाहरा तक पहुंचे। इस दौरान बस में यात्रा करने वाले यात्रियों से उनका हाल-चाल जाना और बस में यात्रा करते समय क्या परेशानी आती है। इसके संबंध में चार्चा किया देवभोग क्षेत्र के जुगेश्वर मांझी, मालती मांझी, बिमला नेताम, मनराखन ने विधायक को बताया कि अचानक बस खराब हो जाने पर घंण्टो जंगल में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब बारिश प्रारंभ हो जायेगी और बारिष में नेशनल हाईवे 130 सी झरियाबाहरा से गोहरापदर तक सींगल सड़क होने के कारण सडक जाम के साथ ही यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सीनापाली देवभोग क्षेत्र के शैलेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, जगदीष राम ने विधायक को बताया की दोपहर 02-03 बजे के बाद देवभोग से रायपुर तक बस नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पढ़ता है। एक नियमित बस देवभोग से रायपुर तक चालये जाए।

  • कालेज के छात्रों ने बस में सुविधा देने की मांग किया

विधायक जनक ध्रुव जब बस में सफर कर रहे थे तो उन्हे क्षेत्र के हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं कालेज के छात्र-छात्राओं ने मांग किया की यात्री वाले स्कूल और कालेज के दिनो में छात्र-छात्राओं के लिए बसोें में सीट आरक्षित किया जाये क्योकि इस वानंचल आदिवासी क्षेत्र में हायर सेकेण्डरी स्कूल और कालेज की कमी के कारण छात्र-छात्राओं को बस में आना-जाना करना पढता है। कई बार कई बस वाले वाहन नही रोकते जिसके कारण परेशानी होती है।

  • विधायक के साथ सेल्फी लेने बस में लगी रही भीड़, सुरक्षा के तगड़े इंतिजाम

विधायक जनक ध्रुव को बस में यात्रा करते देख यात्री गण खुशी से गदगद हो गये कई यात्रियों ने कहा आप पहले ऐसे विधायक हो जो जनता की समस्याओं को जानने के लिए बस में हमारे साथ सफर कर रहे हो लोगों ने अपने मोबाईल कैमरे से सेल्फी लेने लगे वहीं दूसरी ओर विधायक के बस में सफर करने की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन तत्काल हरकत में आया और सुरक्षा के तगडे इंतिजाम किये गये विधायक बस में देवभोग तक सफर करने निकले थे लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उन्हे झरियाबाहरा में रोक दिया गया विधायक 10 किलोमिटर झरियाबारहा तक और फिर वापस बस में 10 किलोमिटर मैनपुर तक 20 किलोमिटर सफर किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव निहाल नेताम, जाकिर रजा, बृजलाल सोनवानी, एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव अपने अलग अदांज के लिए जाने जाते है कभी अचानक सायकल से अपने समर्थकों के घर पहुंच जाते हैं तो कभी पगडंडी और जंगल रस्ता मे मोटर सायकल से गांव तक पहुंचकर पेंड के निचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से समस्या सुनते नजर आते हैं। मैनपुर के हाथी प्रभावित गांवों में पैदल पहुंचकर विधायक ने ग्रामीणों का समस्या सुनकर समस्या का समाधान करते नजर आते हैं तो कभी खेतों में हल चालते और स्कूल में बच्चों को पढाते दिखाई देते हैं।

विधायक जनक ध्रुव ने बताया रायपुर से देवभोग जो यात्री बस चलती है इसमें मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोग ज्यादा सफर करते है उन्हे कोई परेशानी न हो इसलिए आज बस में सफर कर उनके परेशानियों को जानने का प्रयास किया हूं। उन्होंने बताया कि देवभोग से रायपुर तक शाम को एक यात्री बस चलाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, बस मे स्वास्थ्य रक्षक पेटी लगाने को कहा गया है साथ ही जो भी समस्या है उसे परिवाहन एवं बस संचालको से चर्चा कर जल्द ही दूर किया जायेगा। क्षेत्र में बेहतर बस सुविधा का लाभ यात्रियों को मिले इसके लिए प्रयास किया जायेगा।