देवी वीरांगना फूलन की जयंती को एतिहासिक बनाने के लिए मोस्ट समाज संकल्पित
10 अगस्त को अपनी देवी की जयंती मनाएंगे : नरेंद्र निषाद
सुलतानपुर। बुधवार को निषाद भवन विनोवापुरी में मोस्ट समाज की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अगस्त को तिकोनिया पार्क में सामाजिक न्याय की प्रतीक वीरांगना बहन फूलन देवी की जयंती मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में नरेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में मनाई जाएगी। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपते हुए कहा कि महापुरुषों की जयन्तियां समाज को संगठित व जागरूक करने का सशक्त माध्यम है, ऐसे कार्यक्रमों में प्रत्येक सामाजिक व्यक्ति को तन, मन, धन से सहयोग तथा सहकार्य करना चाहिए। उप निदेशक राजकुमार गौतम ने कहा कि हम लोगों का अनवरत प्रयास समाज के बेहतरी की दिशा में होना चाहिए।
संस्थान के सह संयोजक व कार्यकम के आयोजक नरेंद्र कुमार निषाद ने कहा कि अपने पूवर्जों के जीवन संघर्षों को याद करने से साहस व कार्यक्षमता में वृद्धि होती है। समाज के साहसी युवाओं में अपनी देवी वीरांगना फूलन का शौर्य गान व जयंती को ऐतिहासिक बनाने की सक्रियता बढ़ रही है। मीटिंग में सचिव रविकांत निषाद, समन्वयक डॉ. अमरीश वर्मा, जिला संयोजक जीशान अहमद, विधिक सलाहकार एडवोकेट विनोद गौतम, संतराम निषाद सहित दजर्नों लोग उपस्थित रहे।