आज प्रदेश में 1949 नए कोरोना मरीजों की पहचान, जिला रायपुर से 812 नये केस
1 min read- आज मिले कोरोना के इतने मरीज
- प्रकाश झा की रिपोर्ट
कोरोना वायरस छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 1949 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 812, दुर्ग से 257, बालोद व कांकेर से 107-107, बिलासपुर से 89, दंतेवाड़ा से 74, महासमुंद से 59, सरगुजा से 57, राजनांदगांव से 53, जांजगीर-चांपा से 52, रायगढ़ से 49, बेमेतरा से 40,
धमतरी से 38, सूरजपुर से 34, बलरामपुर से 30, कोरबा से 26, बस्तर से 25, कबीरधाम से 15, गरियाबंद से 12, नारायणपुर से 07, कोरिया से 03, बलौदाबाजार से 02 मुंगेली से 01|
आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 929701 (RTPCR . 497235 + TrueNat – 45573 + Rapid Antigen Kit – 386893) जांच किया गया है, जिसमें अब तक 86183 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 47653 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज + रिकवर्ड हुए तथा 37853 मरीज सक्रिय हैं।