16 जून से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो जायेगा, स्कूलो में पहुचेंगे शिक्षक पर नहीं लगेगी कक्षाए
पाठय पुस्तक निगम द्वारा बच्चों को निःशुल्क में बंटने वाली पुस्तक चा स्कूलों में
मैनपुर – गर्मी छूटटी खत्म आज 16 जून बुधवार से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो रहा है। कोरोना संकट के चलते भले ही स्कूल नही खुलेंगे और पढाई नहीं होगी। कक्षाए नहीं लगेगी लेकिन स्कूल के दफ्तर खुल जायेंगे और सरकारी गतिविधियाॅ शुरू हो जायेगी। भले ही सालभर से स्कूल बंद रहे हो लेकिन नियमानुसार आज 16 जून से स्कूल प्रारंभ करने की तैयारी किया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार या शिक्षा विभाग की ओर से नया शिक्षा सत्र कैसा होगा। इसको लेकर अभी तक कोई अधिकृत आदेश नही आया है लेकिन आज से स्कूल में तैयारिया शूरू कर दी गई है और नया शिक्षा सत्र के लिए बच्चों को बांटने के लिए निःशुल्क पुस्तक भी ट्रको में पहुंच चुके हैं जिसका वितरण आज दिनभर किया गया है। साथ ही प्रवेश प्रारंभ हो जायेगी।
क्या कहते है शिक्षा अधिकारी
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर आर.आर.सिंह ने बताया कि आज 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है सभी स्कूलों में शिक्षक पहुचेंगे लेकिन अभी कक्षाए नहीं लगेगी और स्कूल के गतिविधि शुरू रहेगी ।