सम्पूर्ण लाॅकडाउन में बेवजह घूमने वालोें की आज मैनपुर पुलिस ने लिया जमकर खबर
- थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर लगातार पुलिस बल के साथ कर रहे हैं गश्त
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – लगातार क्षेत्र में कोरोना मरीज की संख्या बढने के कारण 23 से 30 सितम्बर तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया गया है, और जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान अपने जान को जोखिम में डालकर दिन रात लोगों की सुरक्षा में लगे हुए है| थाना प्रभारी मैनपुर भूषण चन्द्राकर के नेतृत्व में पुलिस के जवान नगर सहित पुरे थाना क्षेत्र के ग्रामों का संघन गश्त कर रहे है| लोगो को समझाईस दे रहे है कि बेवजह घर से न निकले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर में रहना बहुत जरूरी है|
बावजूद इसके कई लोग बेवजह घुमते नजर आए जब उनसे पुलिस ने घर से बाहर निकलने का कारण पुछा तो गोल मोल जवाब देने लगे जिस पर पुलिस ने आज मैनपुर नगर व क्षेत्र में सख्ती बरतते हुए जमकर खबर भी लिया है और पुलिस की यह सख्ती बहुत जरूरी भी है|क्योंकि क्षेत्रवासियों के मांग पर ही शासन ने पुरे गरियाबंद जिला में सम्पूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया है|
लोगों से बार बार पुलिस के जवान अपील कर रहे है की अपने घरो में रहे|सुरक्षित रहे बेवजह न घुमें| बावजूद इसके कुछ लोग बेवजह बगैर मास्क के खुलेआम मोटर सायकल में फराटे मारते दिखाई दे रहे हैं जो अपने लिए तो कोरोना जैसे संक्रमण का खतरा मोल ले रहे हैं| अपने साथ दुसरों के लिए भी परेशानी खडे कर रहे है ऐसे लोगो पर क्षेत्र के लोगो ने कार्यवाही करने की मांग किया है ।
घर पर रहकर ही जीतेंगे कोरोना से जंग – चन्द्राकर
मैनपुर थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने आम जनता से कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर पर रहकर हर संभव सावधानी बरतने की अपील की है|उन्होंने कहा कोरोना वायरस कें संक्रमण को रोकने के लिए सबसे बेहतर उपाय घर पर रहकर ही इसके प्रभाव में आने से स्वंय को बचाना है| साथ ही जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान हमेंशा सेवा दे रहे है ।