आज वन काष्ठागार डिपो पिथौरा में दुर्घटना में मृत तेँदुआ का पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम की और वन विभाग ने की अंत्येष्टी
1 min read- शिखा दास, महासमुंद (पिथौरा)
- डाक्टर पटेल, डाक्टर चौधरी व डाक्टर अग्रवाल की तीन सदस्यीय टीम ने किया पोस्टमार्टम
- कल ही SDO MR.BASANT &REN.MR NIRALA वन विभाग की टीम की उपस्थिति मेें पँचनामा हो चुका था
- जँगलों की अँधाधुँध अवैध कटाई भी बहुत हद तक जिम्मेदार है
आज वन काष्ठागार डिपो पिथौराा (महासमुंद)मे कल दुर्घटना मे मृत तेँदुआ का पशु चिकित्सको के द्वारlपोस्टमार्टम के बाद अँत्येष्टी की गई । डाक्टर पटेल, डाक्टर चौधरी व डाक्टर अग्रवाल की तीन सदस्यीय टीम ने किया पोस्टमार्टम
एन एच 53 की दोनों पहाड़ियों पर भालुओं की भी काफी सँख्या है । गाहेबगाहे पूर्व मे भी अनेक घटनाएं हो चुकी है । सँभवतः कल भोजनपानी की तलाश मे ये पहाड़ी से उतरे हो ऐसा वन विभाग का कहना है कि आज विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की ऊपस्थिति मे तेँदुआ को जलाया गया ।
वन्यप्राणी भी हमारे राष्ट्र के अनमोल धरोहर है पर आज शिकारियों की निर्दयता के शिकार होने से हाथी भालू चीतल आदि कोई भी नही बच पा रहे जो कि चिंता का विषय तो है ही । वन्यजीवों पर गहराता अस्तित्व का सँकट वैसा ही हो गया है।
जैसे कोरोना महासँक्रमण काल में मानव का अस्तित्व घोर सकँट मेें हैं ।सिर्फ वन्यप्राणी सँरक्षण सप्ताह मना लेना ही काफी नहीं ।