Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गांधी जयंती से पहले हर घर में शौचालय का लक्ष्य हासिल किया जाए : योगी आदित्यनाथ

1 min read
Toilet target should be achieved: Yogi Adityanath

मथुरा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश को गंदगीमुक्त घोषित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में राज्य के सभी जिलाधिकारियों से ताकीद की है कि वे गांधी जयंती से पूर्व ही अपने यहां सभी घरों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कराएं। मुख्यमंत्री बुधवार को यहां प्रधानमंत्री के 11 सितम्बर को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए थे।

Toilet target should be achieved: Yogi Adityanath

इस मौके पर उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सभागार में जिला एवं आगरा मण्डल स्तर के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार से तैयार की जाए कि किसी भी आम आदमी को कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने ब्रजक्षेत्र को स्वच्छता का मॉडल बनाने का आ’’ान करते हुए कहा कि एक बार पुन: सुनिश्चित किया जाए कि जनपद का कोई भी परिवार शौचालय विहीन न हो और हर हाल में यह कार्य इसी माह में पूर्ण हो जाए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के संबोधन में देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए तर्क दिया कि प्लास्टिक प्रत्येक रूप में नुकसानदायक है। योगी ने कहा, प्रदेश सरकार निराश्रित गौवंश की रक्षा के लिए व्यापक स्तर पर गौशालाओं का निर्माण करा रही है। उनके पालन-पोषण के लिए गौशालाओं तथा पशुपालकों को प्रति पशु प्रतिमाह 900 रुपए का अनुसान दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *