37 किमी पैदल चलकर पहाड़ी के उपर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर
1 min readमैनपुर। Chhattisghar – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर के दुर्गम पहाड़ियों के उपर बसे ग्रामों में जहां पहुंचने के लिये सड़क व रास्ते नहीं है, ऐसे गांवो में पहली बार स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर अपने स्वास्थ्य अमला के साथ लगभग 37 किमी पैदल चलकर पहाड़ी के उपर बसे ग्रामो में दो दिन तक रहकर जहां बच्चों का टीकाकरण किया। वहीं ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवा वितरण किया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट के बीहड़ पहाड़ी के उपर बसे ग्राम ताराझर, कुर्वापानी, डड़ईपानी तक पहुंचने के लिये आजतक सड़क मार्ग की व्यवस्था नहीं की गई है।
इन ग्रामों में पेड़ बड़े बड़े चटटानों खाई, नदी नालो और खतरो को पार कर पहुंचा जाता है बारिश के दिनों में पत्थरों में काई जमने से फिसलन बढ़ जाती है और ऐसे बारिश के दिनों में इन ग्रामों तक पहुंचना किसी खतरे से कम नही है। बावजूद इसके गरियाबंद जिले के कलेक्टर श्याम धावड़े के प्रयास से लगातार कुल्हाड़ीघाट ग्राम पंचायत क्षेत्रो में हर तरह की शासकीय सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। दो दिन पहले गरियाबंद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरतन, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कालेश्वर नेगी, विकासखंड प्रबंधक गणेश सोनी के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम ताराझर, कुर्वापानी, डड़ईपानी मे लगभग 37 किमी पैदल चलकर पहुंचे और बच्चो एवं गर्भवती, शिशुवती माताओं का जांच एवं टीकाकरण करते हुए घर घर भ्रमण कर स्वास्थ्य परीक्षण करते उन्हे दवा वितरण किया।
ग्राम ताराझर में शिविर लगाकर 38 परिवार के 0 से 5 वर्ष के 26 बच्चे, 6 से 19 वर्ष के 50 बच्चे, 19 से 59 वर्ष के 47 व्यक्तियों, 60 से अधिक उम्र के 10 बुजुर्गो का स्वास्थ परीक्षण, 3 बच्चो का टीकाकरण, एक गर्भवती एवं एक शिशुवती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ग्राम डड़ईपानीइ में कुल 16 परिवार 0 से 5 वर्ष के 11 बच्चे, 6 से 19 वर्ष के 20 बच्चे, 19 से 59 वर्ष के 31 व्यक्तियों एवं 60 से अधिक 4 बुजुर्गो का स्वास्थ्य परीक्षण, एक बच्चे का टीकाकरण एवं एक गर्भवती व एक शिशुवती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ग्राम कुर्वापानी में शिविर लगाकर 18 परिवार के 0 से 5 वर्ष के 7 बच्चे, 6 से 19 वर्ष के 15 बच्चे, 19 से 59 वर्ष के 64 व्यक्तियों एवं 60 से अधिक 6 बुजुर्गो का स्वास्थ्य परीक्षण दो बच्चो का टीकाकरण एक गर्भवती एवं दो शिशुवती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस तरह 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल किया गया तीनों ग्राम की जनसंख्या 291 कुल परिवार संख्या 72 कुल 0 से 5 वर्ष के बच्चे 44, कुल 6 से 19 वर्ष के 85 बच्चे, 19 से 59 वर्ष के कुल 142 व्यक्तियों एवं 60 वर्ष के अधिक कुल 20 बुजुर्गो को स्टीक का वितरण करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही 6 बच्चो का टीकाकरण 3 गर्भवती एवं 6 शिशुवती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाईजर ईशुलाल पटेल, कुमारी वेदवती धु्रव, मोहन प्रसाद साहू, चितानंद साहू, कु. श्यामा नागेश, श्रीमति प्रतिभा धु्रव, परमेंश्वर नागेश, निलेश रायचुरा, हेमंत बाम्बोड़े, फूलबाई सोरी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन दल में शामिल थे।
- क्या कहते है अधिकारी
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ कालेश्वर नेगी ने बताया पहली बार जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लगभग 37 किमी पहाड़ी पथरीली रास्तो को पैदल चलकर पहाड़ी के उपर बसे दुर्गम ग्रामो तक पहुंचे। यहां प्रथम दिन कुर्वापानी स्कूल में रात्रि विश्राम किये और दूसरे दिन पुनः डड़ईपानी ताराझर ग्रामों में स्वास्थ्य परीक्षण कर दो दिनो में स्वास्थ्य विभाग का दल वापस लौटा है। श्री नेगी ने आगे बताया इसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग का स्थानीय अमला टीकाकरण गये थे लेकिन पहलीबार जिले के आला अधिकारी इन ग्रामों तक पहुंचे है।
– डाॅ. कालेश्वर नेगी, बीएमओं मैनपुर