Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दिनभर मुसलाधार बारिश से मैनपुर क्षेत्र बना टॉपू, दर्जनों मकान गिरे

Torrential rains make the Mainpur area top

डेढ सौ ग्रामों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कटा, घंटों बिजली बंद
मैनपुर। शनिवार को सुबह 7 बजे से जो मुसालाधार आंधी तुफान के साथ दिनभर तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पुरे क्षेत्र में हुए बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मैनपुर के ग्रामीण ईलाकों के नदी नालो में बाढ़ के चलते लगभग 140 ग्रामों, पाराटोला का सम्पर्क तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर से पुरी तरह कट गया है और भारी बारिश से पुरा क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया है।

Torrential rains make the Mainpur area top

कई ग्रामों में पहुंचने वाले सड़कों में पानी भर जाने से कई जगह निर्माण किये गये रपट छोटा पुलिया टुट कर बह गया। दर्जनों पेड़ गिर कर धराशाही हो गये। घरों में पानी घुस जाने से लोग परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण ईलाकों में दर्जनों कच्चे मकान टूट कर गिर गये और सुबह से बिजली के साथ संचार व्यवस्था ढप हो गई है। क्षेत्र में बुरी तरह जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज शनिवार को मैनपुर क्षेत्र मे आफत भरा आंधी तुफान के साथ सुबह 7 बजे से जो मुसालाधार बारिश प्रारंभ हुआ। लगभग 5 घंटे तक तेज बारिश व आंधी तुफान के चलते मैनपुर नगर के स्टाप डेम मोहल्ले में नदी का पानी घरों में घुस गया। पानी के साथ जहरीले कीड़े मकोड़े सर्प भी घुस गये। लोगों के घरों में रखे खादय सामग्राी के साथ दाल, चावल, कपड़े भींग कर खराब हो गये देखते ही देखते नदी का जल स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया कि कई घर के लोगों को घर छोड़कर दुसरे के घरों में आसरा लेना पड़ा।

 

Torrential rains make the Mainpur area top

  • डेढ सौ ग्रामों का सम्पर्क मैनपुर से कटा

सुबह से लगातार मुसालाधार हो रही बारिश के चलते मैनपुर क्षेत्र के लगभग 140 ग्रामों पारा टोला का सम्पर्क तहसील मुख्यालय मैनपुर से पुरी तरह टुट गया है। मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में कई स्थानों पर सड़क के उपर दो से तीन फीट पानी चलने के कारण घंटों छोटे बड़े वाहनों को रूकना पड़ा और जंगल के भीतर यात्री परेशान होते रहे जुंगाड नदी और तौरेंगा नदी के पास सड़क के उपर सुबह 10 बजे पानी सड़क के उपर दो से तीन फीट चढ़ गया, जिससे लगभग 4.5 घंटे आवगमन बाधित रहा। वही मैनपुर कुल्हाडीघाट राजाखरियार मार्ग में नवमुडा जाडापदर के पास सड़क के उपर 5.7 पानी और बाढ़ आ जाने से इस क्षेत्र के ग्राम जाडापदर, नवमुडा, पडरीपानी, गंगाजमुना, जिडार, महुआभाठा, तुहामेटा, खजरानए कोनारी, भालूडिग्गी, कुल्हाडीघाट, बेसराझर, बुढार, चलकीपारा, चिहरापारा, अचानपुर, राजपुर, सिंहार, भालूकोना, छिन्दौला, लुठापाराए, धोबीपारा, लेडीबहार सहित लगभग 26 ग्रामों पारा टोला मे आना जाना सुबह से देर शाम समाचार लिखे जाने तक पुरी तरह बंद है और आवगमन बाधित हो गया है। मैनपुरकला नदी में उफान के चलते कसाबाय, मैनपुरकला, फुलझर सहित आधा दर्जन ग्रामों का सम्पर्क इस मार्ग में कट गया है।

Torrential rains make the Mainpur area top

अडगडी, जरहीडीह और बाघानाला में भारी बाढ़ और उफान के चलते ग्राम अडगडी, कुसुममुडा, जरहीडीह, शोभाए गौरगांव, गोना, कुचेंगा, भुतबेडा, गरहाडीह, कादाखोदारा, नयापारा, डोंगरीपारा, बोईडीह, खरताबेडा, घोटियाभर्री, नदीपारा, नवापारा, धवईभर्री, गेदराबेडा, लाटापारा, कछर पारा, झोलाराव, भतरापारा, चिपरी, छिन्दभर्री, नगबेल, बरगांव, कोकडी, बुमबुडा, तेलीपारा, भतकापाराए कमारपाराए भाठापानी, गाजीमुडा, टागांपानी, गरीबा, बाधापारा सहित 60 से 70 ग्राम पाराटोला का सम्पर्क तहसील मुख्यालय मैनपुर से कट गया है। वही गोबरा, काटीपारा क्षेत्र के साथ साहेबिनकछार, अमाडए ईचरादी, करलाझर नागेश, पायलीखण्ड, डुमरघाट सहित क्षेत्र के लगभग 140 ग्रामों पारा टोला का सम्पर्क आज शनिवार को नदी नाले में उफान भारी बाढ़ के चलते पुरी तरह तहसील मुख्यालय मैनपुर से बाधित हो गया है।  इसकी जानकारी फोटो के साथ सोशल मीडिया में भी वायरल किया है और कई घरों में पेड़ गिर जाने से घरों को क्षति पहुंची है। मैनपुर नगर के भीतर कई कच्चे मकानों के दिवारे टूट कर धाराशाही हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *