Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

mask नहीं लगाने पर कुल 57 लोगों पर 6050 का जुर्माना

1 min read

Shikha Das, पिथौरा (महासमुँद)

सड़कों पर खुले मुँह लापरवाही करने वाले सपड़ाये -: उठक बैठक भी करवाया गया जुर्माना भी लगाया ।

MASK ना लगाने वालों को ना स्वयं की ना समाज के सेहत की फिक्र ? आखिरकार कब सुधारेँगे ऐसे लोग??
अफसोस की बात यह कि कोरोना सँक्रमण के इस दौर में भी लोगों की लापरवाही की हद हो गयी ।

शमॆनाक पहलू यह कि लोगों को मौत के बढ़ते आँकड़ों व महामारी के फैलाव को देखकर भी जरा डर नहींहै खुले मुँह घूमते नजर आते हैं । ना रूमाल ना मास्क ना गमछा कुछ भी नहीं बाँधते है ।शासन प्रशासन MEDIA PM C.M बोलते जानकारी देकर लगातार जागरूकता करते रहे पर अगर अब भी प्रशासन को सड़कों पर आकर समझाइश देनी पड़ रही तो यह लापरवाह लोगो की बेवकूफी भरी हरकत ही कह सकते है जो अपने ही नही पूरे समाज की जान को खतरे में डाल रहें । इन पर जुर्माना तो बनता ही हैं ।ऐसे लापरवाह समाज के स्वास्थ्य के जानी दुश्मन हैं. बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों को लेकर प्रशासन का सख्त रुख आज पुनः दिखा।बिना मास्क के लोगों पर आज चालानी कार्यवाही किया गया और लोगों को मास्क लगाने हेतु समझाईश दी गयी । बगैर मास्क लगाये पकडे जाने पर चालान किया गया पिथौरा मे जो एक अच्छी पहल है ।

मास्क लगाये अपने आप सुरक्षित रखे

कुल 57 लोगों पर 100/ per head से अधिक जुर्माना TOTAL 6050/ का आज दोपहर करीब 1 :30 तक

CMOनगरपँचायत व SDOPने दी जानकारियाँ ।आज की इस कार्रवाई मे SDM MR MARKAM/ SDOP MR PATREY / CMO MR ASHOK /TI MR SWARNKAR व टीम मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *