Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य के कुल्हाड़ीघाट नदी में कायकिंग का आनंद लेने दूर -दूर से पहुंच रहे हैं पर्यटक

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  •  प्रत्येक रविवार को तो मेला जैसा लगा रहता है भीड़

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 23 किमी दूर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के कुल्हाड़ीघाट वन परिक्षेत्र इन दिनों गरियाबंद जिला सहित अन्य जिले के पर्यटको के लिए पहला पसंदीदा स्थान बना हुआ है। प्रत्येक रविवार को यहां बड़ी संख्या में सुबह से लोग खाना और अन्य पिकनिक का इंतिजाम कर पहुंचते है। देर शाम तक कुल्हाड़ीघाट नदी में कायकिंग का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। यह सुविधा पूरे गरियाबंद जिला में सिर्फ मैनपुर के कुल्हाड़ीघाट नदी में वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है और पर्यटको को यह खूब भा रहा है।

कायकिंग जैसे वाटर एडवेंचर की सुविधाएं अब मैनपुर क्षेत्र में भी मिलने लगी है गरियाबंद जिले के उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने प्राकृतिक नदी जलप्रपातो में कायकिंग करने का भी अवसर उपलब्ध करा दिया गया है यह गरियाबंद जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि से कम नही है वही तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 25 किमी की दूरी सोंढुर जलाशय में नौका विहार भी प्रारंभ करवाया गया है और तो और सोंढुर जलाशय में ईको टुरीजम पार्क का निर्माण कार्य करवा कर बच्चो व पर्यटको के झुला व भोजन तक की व्यवस्था किया गया है जिसके चलते महज 30 रूपये बहुत कम शुल्क में बड़ी संख्या में पर्यटक सोंढुर में पहुंचकर नौका विहार का आनंद पिछले छः माह से ले रहे है।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 18 किमी दूर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी गोदग्राम कुल्हाड़ीघाट से लगे देवदहरा जलप्रपात के नीचले हिस्से कठवा नर्सरी नदी में दो माह पूर्व वन विभाग द्वारा चार कायकिंग बोट मंगवाये गये है पर्यटक अब यहां कायकिंग का लुत्फ भी उठा रहे हैं। उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में इन स्थानो तक पहुंचने के लिए दो जिप्सी की भी व्यवस्था वन प्रशासन द्वारा किया गया है इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक जिप्सी में इन पर्यटन स्थलों में आते जाते दिखाई दे रहे हैं।